20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: गैस टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर में छपरा के चालक की जलकर मौत, शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम

Road Accident: गैस टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर में छपरा के चालक की जलकर मौत हो गयी. टक्कर के साथ टैंकर में भीषण आग लग गयी और वह केबिन में ही झुलस कर मर गया. कई घंटे तक दमकल के प्रयास से आग बुझ सकी.

छपरा. झारखंड के कोडरमा जिले के जमसोती नाला के पास गैस टैंकर व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में गैस टैंकर में भीषण आग लग गयी. जिसमें झुलसने से चालक की मौके मौत हो गयी. घटना उस समय घटी जब चालक नेपाल से गैस लोड कर उड़ीसा लौट रहा था. टक्कर के साथ टैंकर में भीषण आग लग गयी और वह केबिन में ही झुलस कर मर गया. कई घंटे तक दमकल के प्रयास से आग बुझ सकी. मृतक चालक की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर निवासी भुनेश्वर ठाकुर के 38 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार ठाकुर उर्फ मंजय कुमार के रूप में हुई है.

शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम

घटना के बाद मंगलवार को मृत चालक का शव उसके घर पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और हर किसी का रोते-रोते बुरा हाल था. मां बुधा देवी, पिता भुनेश्वर ठाकुर समेत भाई संजय, रंजन व कुमार चंदन का के क्रंदन से माहौल गमगीन था. इंद्रजीत ही अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था. ऐसे में उसकी मौत हो जाने के बाद परिजनों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार सिंह, राजभुवन महतो, पंकज कुमार सिंह,अखिलेश कुमार सिंह, मनोज सिंह सरीखे कई लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. दोपहर बाद गंगा घाट पर मृत चालक की अंत्येष्टि कर दी गयी.

Also Read: आरा में बहन की शादी से पहले भाई की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने किया पांच घंटे तक सड़क जाम
डुमरांव में ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध जख्मी, रेफर

दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध जख्मी हो गया. आनन-फानन में जख्मी को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलांव गांव निवासी 70 वर्षीय ललन डोम के रूप में हुई है. घटना को लेकर बताया जाता है कि वृद्ध गाड़ी पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म पर चढ़ रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी के आधार कार्ड से पहचान की गयी है और इसकी सूचना परिजनों को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें