अमित कुमार, दिघवारा(छपरा): प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल मां अम्बिका भवानी मंदिर आमी में गुरुवार को शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को लेकर मां अंबिका के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और भक्तों की भीड़ से मंदिर का चप्पा चप्पा पटा नजर आया.दोपहर के एक बजे तक लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने मां के इस दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और अपने मन्नतों के पूर्ण होने की कामना करते नजर आये.
कोरोना काल के बाद पहली बार मिली प्रशासनिक छूट का असर आमी में स्पष्ट रूप से देखने को मिला और मंदिर में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. हर पुरुष व महिला श्रद्धालुओं को मां के दर्शन के लिए घंटों पंक्तिबद्ध होना पड़ा तब जाकर श्रद्धालु मां अंबिका के दर्शन में सफल हो सके. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस, पुजारियों व स्वयंसेवकों को कठिन मशक्कत करनी पड़ी.
मंदिर का हर कोना भक्तों की भीड़ के आगे छोटा पड़ता दिखा. किसी भी श्रद्धालु को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी.गर्भगृह के अंदर पंडित भीखम तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं का प्रसाद,फूल,फल,चुनरी व अन्य पूजन सामग्री मां अंबिका के पिंड पर अर्पित किया.
Also Read: VIDEO: दंग करने वाली है नवरात्र में मिथिलांचल की पारंपरिक लोक-नृत्य झिझिया, पहचान बचाने की जरुरत, देखें वीडियोइससे पूर्व सुबह 3 बजे से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था और हर किसी को मां के दरबार में हाजिरी लगाते देखा गया.मंदिर में बड़ी संख्या में राजनेताओं व पदाधिकारियों को भी सपरिवार माथा टेकते देखा गया.
पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों ने मां के इस दरबार में हाजिरी लगाकर जीत का मन्नत मांगा तो चुनाव में जीत का स्वाद चख चुके पंचायत प्रतिनिधियों ने भी चुनरी व प्रसाद चढ़ाकर मां अंबिका के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया.
मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व थानाध्यक्ष शोएब आलम समेत कई पुलिस पदाधिकारी तत्पर दिखे.मंदिर जाने के सभी रास्तों पर ड्राप गेट लगा देने से मंदिर के पास तक वाहन नहीं पहुंच सके जिसका नतीजा हुआ कि श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने व पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी नहीं हुई.
इससे पूर्व अष्टमी तिथि को सारण डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे व एसपी संतोष कुमार ने भी मां के इस दरबार में हाजिरी लगाकर अपने मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए.
Published By: Thakur Shaktilochan