बिहार के छपरा से मॉब लिंचिंग की एक घटना सामने आई है. जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर जान ले ली. दरअसल, बुधवार की देर रात पिकअप पर जानवरों की हड्डी लेकर जा रहे चालक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक जहरूदीन मियां गौरा ओपी क्षेत्र के मझवलिया गांव का निवासी था. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने छह नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास की यह घटना बताई जा रही है.
इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप पर जानवरों की हड्डी लेकर जहरूद्दीन जलालपुर के रास्ते गौरा जा रहा था. रास्ते में नदी के पुल पर उसका पिकअप खराब हो गया, तो वह वहां उतरकर उसे ठीक करने लगा. इसी बीच पुल के आस-पास मौजूद लोगों को पिकअप से दुर्गंध आयी. लोगों ने पास जाकर देखा, तो पिकअप पर जानवरों की हड्डी लदी थी. इसके बाद लोग आक्रोशित होकर उसे पीटने लगे. इस बीच कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया और गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच की. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी गौरव मंगला ने भी गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पिकअप पर जानवरों की हड्डी ले जाने के दौरान उसमें से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में सात अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. किसी तरह की तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो इसे लेकर पुलिस अलर्ट है.
Also Read: अमित शाह ने विपक्षी एकता पर साधा निशाना, कहा-पटना में जुटे भ्रष्टाचारियों को दंड देगी बिहार की जनता