17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच फंसा किशोर, दो दिन से था लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सासाराम के नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच एक 12 वर्षीय किशोर फंस गया है. किशोर दो दिन से लापता था. जिसके रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन चल रहा है. मौके पर अधिकारियों की टीम मौजूद है. बचाव के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

सासाराम के नासरीगंज-दाउदनगर मुख्य पथ पर स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर व अतिमीगंज के निकट नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच एक 12 वर्षीय किशोर के फंस जाने से अफरातफरी मच गयी. एक फुट से भी कम चौड़े दरार में फंस जाने से बालक का शरीर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है. उक्त बालक खिरीआंव पंचायत के खिरीआवं गांव के वार्ड आठ निवासी शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ भोला साह का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, जो दो दिनों से घर से लापता था. इसी क्रम में महिला व ग्रामीणों द्वारा उसके परिजन व ग्रामीणों को सूचना प्राप्त हुई कि एक बालक सोन पुल के पिलर में फंसा हुआ है.

दो दिन से लापता था किशोर 

किशोर के पिता भोला साह ने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो दो दिनों से लापता था जिसकी खोजबीन की जा रही थी. आज दोपहर बाद सोन पुल से एक महिला ने उक्त बालक को रोते हुए पुल के पिलर में फंसे देख परिजनों को सूचित किया. जिसके बाद ग्रामीणों व मंगराव पंचायत के मुखिया वकील यादव के द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई.

दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारी 

सूचना पाकर बीडीओ मोहम्मद जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, आरओ चंदन चौधरी, एसआई शिवम कुमार और एसआई गौतम कुमार समेत प्रशासनिक पदाधिकारी आनन फानन में दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों को ढारस बंधाया, किशोर को बचाने का आश्वासन दिया और बचाव कार्य में जुट गये. बाद में एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल भी मौके पर पहुंच कैंप कर रहे हैं.

Also Read: बिहार के मगध मेडिकल कॉलेज में खरीद घोटाला: पांच की कलम 35 में, तो 50 का ताला खरीदा गया 376 रुपये में
बांस-बल्ले की सीढ़ियों से बच्चे के पास पहुंचने का प्रयास 

बताया गया कि बच्चे को बचाने के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम बुलायी जा रही है. इधर बीडीओ ने बताया कि दरार एक तरफ से खुली हुई है और दूसरी तरफ से बंद हैं. इसलिए आक्सीजन की कमी न हो इसीलिए सिलिंडर और पाइप के सहारे पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन दरार के भीतर पहुंचायी जा रही है. उन्होंने बताया कि मौके पर कई आक्सीजन सिलींडर उपलब्ध हैं. आवश्यकता पड़ने पर और सिलिंडर मंगाये जायेंगे. इस बीच बांस-बल्ले की सीढ़ियों से बच्चे के निकट पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

पीएचसी प्रभारी टीम के साथ मौके पर मौजूद

पीएचसी प्रभारी एनके आर्या भी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर कैम्प किये हुए है. खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू कार्य जारी था. एनडीआरएफ की टीम पहुंचने वाली थी. वहीं, अतिमी पंचायत के मुखिया निशु देवी व पति पंकज साह के द्रारा सभी तरह की व्यवस्था की गयी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें