22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2022: कृष्णा बम की उम्र 70 पार, लेकिन तेज रफ्तार में पहुंचीं बाबाधाम, नाचती-झूमती चढ़ाया जल

कृष्णा बम ने श्रावणी मेला 2022 के दौरान बीते सोमवार को सुल्तानगंज से जल भरा और अगले दिन मंगलवार को बाबाधाम देवघर पहुंचकर बैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग पर जलार्पण किया. कृष्णा बम के साथ सेल्फी के लिए पुलिसकर्मी भी उत्साहित दिखे.

कृष्णा बम (krishna bam) का नाम श्रावणी मेले में बेहद विशेष है. कांवरिया पथ पर कृष्णा बम इस बार सावन मेला 2022 में भी दिखीं. लेकिन उनके कांवर यात्रा का कार्यक्रम इस बार पहले की तरह नहीं था. कृष्णा बम ने सोमवारी को जल अर्पण नहीं किया बल्कि इस बार सोमवारी को जल भरकर वो रवाना हुईं और मंगलवार को बाबाधाम पहुंचकर जलार्पण किया. इस दौरान सुल्तानगंज से लेकर बाबानगरी देवघर तक उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे.

इस बार सोमवार को कृष्णा बम ने भरा जल

सोमवार यानी 25 जुलाई को सुल्तानगंज में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा. इन श्रद्धालुओं में सबसे खास थीं मुजफ्फरपुर की कृष्णा बम. जिन्हें माता बम के नाम से भी जाना जाता है. कृष्णा बम पिछले कई दशकों से सावन के प्रत्येक सोमवारी को डाक कांवर लेकर बाबाधाम के लिए पैदल यात्रा करती आयी हैं. लेकिन इस बार श्रावणी मेला 2022 में पहुंची कृष्णा बम सोमवार के बदले मंगलवार को जलार्पण के लिए सुल्तानगंज आयीं. जहां गंगा स्नान करने के बाद जल भरकर वो देवघर के लिए रवाना हुईं.

कृष्णा बम को विशेष सुरक्षा के बीच लाया गया 

कृष्णा बम को विशेष सुरक्षा के बीच लाया गया. सुरक्षाकर्मियों के मजबूत कवच के बीच उन्होंने सुल्तानगंज में गंगा स्नान किया और जल भरकर रवाना हुईं. कृष्णा बम का सुल्तानगंज गंगा घाट पर जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि सुल्तानगंज में अब हरिद्वार गंगा घाट की तर्ज पर नमामि गंगे योजना के तहत नया और बेहद खुबसूरत सीढ़ी घाट बन गया है. जिसे देखकर कृष्णा बम भी काफी प्रसन्न हुईं.

Also Read: श्रावणी मेला 2022 : भोले की भक्त कृष्णा बम पहुंची सुल्तानगंज, 70 की उम्र में भी दौड़कर जाती हैं बाबा नगरी
सुल्तानगंज में नया घाट देखकर हुईं खुश

कृष्णा बम ने कहा कि मुझे एक आशा थी गंगोत्री धाम की तरह सुलतानगंज घाट बने. 40 वर्ष के बाद गंगा घाट की सूरत बदल गयी. यह पूरा होते देख मैं बहुत खुश हूं. बाबा भोलेनाथ की कृपा से पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसा कर दिखाया. सुलतानगंज घाट काफी आकर्षक व खूबसूरत बन गया है. जिला प्रशासन की व्यवस्था भी बेहतर है.

कृष्णा बम संग सेल्फी की होड़, पहुंची देवघर

कृष्णा बम को विशेष सुरक्षा घेरे में पूरे रास्ते ले जाया गया. इस दौरान रास्ते में श्रद्धालु और अन्य लोग ही नहीं बल्कि खुद सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी उत्साहित दिखे. सभी उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए प्रयासरत दिखे. जबकि कई श्रद्धालु आकर कृष्णा बम के चरण छूने को उतावले दिखते रहे. कृष्णा बम को रास्ते में कई बार हल्की तकलीफ का भी सामना करना पड़ा. लेकिन पुलिसकर्मी भी उन्हें मदद करते दिखे. मंगलवार को कृष्णा बम बाबाधाम देवघर स्थित मंदिर पहुंची और जलार्पण किया.

पिछली बार हुई थी परेशानी

बता दें कि कृष्णा बम को पिछली बार देवघर मंदिर में विशेष सुविधा नहीं मिली थी. जिसके कारण उन्हें जलार्पण में कठिनाई हुई थी. कृष्णा बम ने कहा कि पिछली बार ही भोलेनाथ को यह कह दिया था कि अब सोमवारी को जल नहीं चढ़ा सकूंगी. कृष्णा बम ने अब केवल एक ही मंगलवार को जल अर्पण करने का फैसला लिया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें