पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में चुनाव आयोग के मुताबिक धूपगुड़ी उपचुनाव में अब तक 63.45 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. कुल मिलाकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. धुपगुड़ी के लोग शांति से मतदान करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है.एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सीट के 260 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है.
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान अभी तक शांतिपूर्ण है. किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है और केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के जवान वहां पहरा दे रहे हैं. मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिशत राजबंशी और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी रहती है. भाजपा ने 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी से यह सीट छीन ली थी. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतगणना आठ सितंबर को होगी.
धूपगुड़ी में भाजपा उम्मीदवार को धमकी देने का आरोप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पर लगा है. जिसके बाद से भाजपा ने चुनाव आयोग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि पुलिस कॉन्स्टेबल बूथ के दरवाजे पर खड़ा होकर मतदाता पर्ची क्यों देख रहा था ? पुलिस कॉन्स्टेबल की इस भूमिका पर बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय ने कड़ी आपत्ति जताई है. आयोग के दिशा- निर्देश के अनुसार राज्य पुलिस केवल भीड़ को नियंत्रित करेगी. भाजपा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर मांग की है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को तत्काल ड्यूटी से हटाकर जिले से बाहर भेजा जाना चाहिए.