सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कहा है कि दार्जीलिंग की पहाड़ियों में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बावजूद वे ढील न बरतें. क्षेत्र में जांच एवं संक्रमितों की पहचान जारी रखें.
उन्होंने दार्जीलिंग जिले में प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा, ‘दार्जीलिंग और मिरिक में स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन हमें स्थिति पर नजर बनाये रखने की जरूरत है. हम ढील नहीं बरत सकते, क्योंकि कई त्योहार भी आने वाले हैं.’
ममता बनर्जी ने कहा कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुर्गा पूजा समितियां खुले स्थानों पर ही पंडाल लगायें. उन्होंने कहा, ‘मैं एक बार फिर पूजा समितियों और लोगों से कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करने में पुलिस तथा प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करती हूं.’
साथ ही उन्होंने पूजा घूमने जाने वाले लोगों और आयोजकों से अपील की कि पंडाल में जाने से पहले सभी मास्क पहनें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3281 नये मामले सामने आये.
इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,57,049 हो गयी जबकि 59 और मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 4,958 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 24 घंटे में कुल 2,954 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. इसमें कहा गया है कि यहां ठीक होने वाले मरीजों की दर 87.83 फीसदी पर पहुंच गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार से बुधवार की शाम तक राज्य में 43,765 नमूनों की जांच की गयी है.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.