12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी पहुंचे नितिन गडकरी की बिगड़ी तबीयत, सीएम ममता ने सीपी के साथ भेजी डॉक्टरों की टीम

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उत्तर बंगाल के दौरे पर गंभीर रुप से बीमार पड़ गए . गौरतलब है कि गडकरी पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के दागापुर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई .

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) उत्तर बंगाल के दौरे पर गंभीर रुप से बीमार पड़ गए . गौरतलब है कि गडकरी पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के दागापुर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद पास के अस्पताल से डाॅक्टरों की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. बताया जा रहा है कि शुगर लेवल कम होने के वजह से नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी थी. गुरुवार को नितिन सिलीगुड़ी के शिव मंदिर से सेवक छावनी तक लंबी सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री मंच पर बीमार महसूस कर रहे थे. इसलिए कार्यक्रम को तुरंत रोक दिया गया.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश अवैध शिक्षकों को अगर बर्खास्त नहीं कर सकते तो आयोग को भंग कर देना चाहिए
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूछा हाल-चाल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही उनसे उनका हाल-चाल पूछा. सिलीगुड़ी के सीपी अखिलेश चतुर्वेदी को मौके पर भेजा . अखिलेश चतुर्वेदी वहां डॉक्टरों की टीम के साथ पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराया. पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने मौजूदा स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री का कहना है कि बंगाल आने वाल हर व्यक्ति हमारे लिए बेहद खास है.

Also Read: आसनसोल जेल में आज ईडी लॉटरी मामले में कर सकती है अनुब्रत से पूछताछ, कई अन्य तृणमूल नेताओं को भी किया तलब
दार्जिलिंग के बीजेपी सांसद राजू बिस्ट गडकरी को घर ले गये 

दार्जिलिंग के बीजेपी सांसद राजू बिस्ट नितिन गडकरी को अपने घर ले गये जहां उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की गई थी . मेडिकल टीम भी उनके घर पहुंची. माटीगाड़ा स्थित निजी आवास में डॉक्टरी परीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री कुछ बेहतर महसूस कर रहे थे . डॉक्टर पीडी भूटिया ने कहा, वह फिलहाल स्वस्थ हैं. दिल्ली में एक बैठक के लिए वीडिओ कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए. मंच पर भाषण देते समय उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी फिलहाल वह बिल्कुल ठीक है. मुझे रूटीन चेकअप के लिए बुलाया गया था.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : सिलीगुड़ी पहुंचे नितिन गडकरी की बिगड़ी तबीयत, सीएम ममता ने भेजा डॉक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें