सिमडेगा, रविकांत साहू. झारखंड के कई जिलों में आतंक का पर्याय रहे पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम उसे विभिन्न जगह पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. मंगलवार को पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर 15- 15 किलो के दो केन बम बरामद किये गये हैं.
इस बार दिनेश गोप को महाबुआंग लेकर पहुंची एनआईए की टीम
बता दें कि दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि उसके द्वारा छुपाए गए हथियार के अलावा अन्य खुलासे हो सके. इस बार एनआईए की टीम दिनेश गोप को भारी सुरक्षा घेरे में लेकर सिमडेगा जिले के महाबुआंग थाना पहुंची. थाना में आवश्यक कार्यवाही करने के बाद महाबुआंग थाना इलाके के कई गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया.
दोनों केन बम को किया गया डिफ्यूज
इस अभियान के दौरान थाना इलाके के जंगलों से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर 15-15 किलो के दो केन बम बरामद किए गए. तलाशी अभियान में महाबुआंग पुलिस भी शामिल थी. पुलिस ने दोनों केन बम को बरामद करने के बाद उसे डिफ्यूज कर दिया.
कई इलाकों में चलाया तलाशी अभियान
एनआईए की टीम ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को लेकर महाबुआंग थाना इलाके के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है. जिसका खुलासा एनआईए की टीम के द्वारा नहीं किया गया है. एनआईए की टीम ने अत्यंत गोपनीय तरीके से सुरक्षा को ध्यान में रखकर एलएफआई के सुप्रीमो की निशानदेही पर थाना इलाके के विभिन्न गांव में छापामारी अभियान चलाया. ताकि उसके द्वारा छुपाए गए हथियार के अलावा अन्य खुलासे हो सके.
Also Read: NIA ने दिनेश गोप संग झारखंड के इन तीन जिलों में मारा छापा, 1600 गोलियां और कई विस्फोटक बरामद