13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सिमडेगा में राजस्व कर्मचारी के आवास में ईडी की छापेमारी, साढ़े 8 घंटे पूछताछ के बाद हिरासत में लिया

रांची के बड़गाई अंचल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद के सिमडेगा स्थित आवास में गुरुवार की सुबह ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी की. छापेमारी करीब साढ़े आठ घंटे तक चली. इसके बाद ईडी अधिकारियों ने भानु को हिरासत में लेकर अपने साथ रांची चले गये.

सिमडेगा, रविकांत साहू : रांची की ईडी टीम ने लगातार साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ के बाद राजस्व कर्मचारी को अपने हिरासत में लेकर रांची ले गई. गुरुवार की सुबह सात बजे के करीब रांची से ईडी की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ सिमडेगा पहुंची. झूलन सिंह चौक के आसपास के लोगों से राजस्व कर्मचारी भानू प्रसाद के मकान के बारे में जानकारी ली. इसके बाद सीधे राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद के मकान में सीआरपीएफ के जवानों के साथ ईडी की टीम प्रवेश कर गई. इसके बाद पूछताछ का सिलसिला जारी हुआ.

Also Read: VIDEO: झारखंड के आईएएस अधिकारी छवि रंजन के रांची और जमशेदपुर आवास पर ईडी की छापेमारी

रांची के बड़गाई अंचल में कार्यरत हैं राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद

इस दौरान जरूरत के सामान लेने के लिए ईडी की टीम कई बार बाहर आयी, लेकिन पत्रकारों के सवालों को हर बार ईडी की टीम टाल गई. भानु प्रसाद राजस्व कर्मचारी के रूप में रांची के बड़गाई अंचल में कार्यरत हैं. वे अपने पैतृक निवास झूलन सिंह चौक के पास स्थित मकान में थे.

सुबह सात बजे से छापेमारी शुरू

गुरुवार की सुबह सात बजे ईडी की टीम आवास में छापामारी की. छापामारी के दौरान भानू प्रसाद आवास में ही थे. सुबह सात बजे से लेकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक साढ़े आठ घंटा लगातार भानु प्रसाद से ईडी की टीम पूछताछ करती रही. पूछताछ के दौरान भानु प्रसाद ने कई बातें बतायी. इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे. दस्तावेज को जब्त करते हुए ईडी की टीम राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद को हिरासत में लेते हुए सीआरपीएफ के जवानों के साथ दोपहर करीब 3.30 बजे रांची के लिए रवाना हो गई.

Also Read: रांची के पूर्व DC छवि रंजन के घर ईडी का छापा, कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी, कई CO और जमीन कारोबारी रडार पर

कुछ साल पहले भी निगरानी के हत्थे चढ़े थे भानु

राजस्व कर्मचारी कुछ साल पहले भी निगरानी के हत्थे चढ़े थे. काम के बदले रिश्वत लेने के आरोप में निगरानी ने भानु प्रसाद को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में बरी होने के बाद दोबारा नौकरी में आये थे.

छापेमारी के दौरान बड़े भाई साथ में थे

इधर, भानु प्रसाद के बड़े भाई चक्रधर प्रसाद पूरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे ईडी की टीम आयी थी. इसके बाद लगातार पूछताछ करती रही. पूछताछ में क्या मिला उन्हें पता नहीं. चक्रधर प्रसाद ने बताया कि उनके छोटे भाई भानु प्रसाद को ईडी की टीम रांची ले गयी. रांची जाने के क्रम में ईडी की टीम ने कहा कि पूछताछ के बाद भानू प्रसाद को छोड़ देंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेना की जमीन घोटाले के मामले में आईएएस अधिकारी छवि रंजन के मामले में राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद के यहां छापामारी की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें