24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : रेखा कुमारी हत्याकांड का खुलासा, मामा ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

सिमडेगा के खिजरी पांडे टोली निवासी 10वीं की छात्रा रेखा कुमारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड छात्रा का मामा ही निकला. मामा ने अपने सहयोगी के साथ घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा जिला अंतर्गत खिजरी पांडे टोली निवासी 10वीं की छात्रा रेखा कुमारी का पहले अपहरण और फिर हत्या मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, प्रेम प्रसंग मामले में रेखा की हत्या हुई. इस हत्या का मुख्य आरोपी खुद उसका मामा निकला. मामा ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर रेखा का पहले अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के मामा कामेश्वर नायक और उसका सहयोगी शत्रुघ्न नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अपहरण कर रेखा की कर दी हत्या

बताया गया कि प्रेम प्रसंग के मामले में खिजरी पांडे टोली निवासी दसवीं की छात्रा रेखा कुमारी की हत्या उसके ही मामा ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर कर दी. खिजरी पांडे टोली निवासी रेखा कुमारी का अपहरण चार अगस्त, 2023 को शहरी क्षेत्र के पुरनापानी से किया गया था. इस मामले में परिजनों द्वारा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराके बेटी को खोजने की गुहार लगाई गई थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर सबसे पहले रेखा कुमारी के मामा कामेश्वर नायक को थाना लाया. थाना में उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. पूछताछ में वह टूट गया. उसने रेखा कुमारी के अपहरण व उसकी हत्या करने की बातें कबूल लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी शत्रुघ्न नायक को भी सिकरियाटांड के तुमगा टोली से गिरफ्तार कर लिया. घटना में दोनों लोग शामिल थे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाईक को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.

Also Read: झारखंड : कोडरमा के जयनगर में नवविवाहिता का शव कुएं से मिलने पर जमकर हुआ हंगामा, दहेज हत्या का लगा आरोप

हत्या के बाद रेखा कुमारी के शव को नदी में फेंका

चार अगस्त को कामेश्वर नायक और शत्रुघ्न नायक दोनों पुरनापानी से रेखा कुमारी का अपहरण कर कोचडेगा बांसपहाड़ ले गए थे. बांसपहाड़ में रेखा कुमारी की हत्या कर दी गयी. इसके बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया गया. लोगों का मानना है कि हत्या से पहले उसके साथ गलत काम किया गया था.

प्रेम प्रसंग से इंकार बना हत्या का कारण

पुलिस ने बताया कि रेखा कुमारी और उसके दूर के मामा कामेश्वर नायक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, हाल के दिनों में रेखा कुमारी ने कामेश्वर नायक से दूरी बना ली थी. वह प्रेम प्रसंग को समाप्त करने की बातें कही. इसी से नाराज कामेश्वर नायक ने शत्रुघ्न नायक के साथ मिलकर रेखा कुमारी का अपहरण किया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को नदी में बहा दिया.

Also Read: झारखंड : गुमला में बेटे की चाहत में नाराज पति ने पत्नी की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चार थाने की पुलिस लगी है शव को खोजने में

खिजरी पांडे टोली निवासी 10वीं की छात्रा रेखा कुमारी का शव खोजने के लिए जिले के चार थाने के पुलिस को लगाया गया है. केरसई, ठेठईटांगर, रेंगारीह व बोलबा थाने की पुलिस शव को खोजने में लगी हुई है. सबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी इस मामले में सहयोग लिया जा रहा है. लेकिन, घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी शव नहीं मिला. ऐसी संभावना व्यक्त कि जा रही है कि भारी बारिश के कारण शव कहीं दूर बह कर चला गया.

हत्या के दो आरोपी को आजीवन कारावास

दूसरी ओर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कमल मिश्रा की अदालत ने हत्या के एक मामले में दो लोगों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी तथा 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. बताया गया कि ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के सलगापोछ में समीर टोप्पो व विक्की कुमार 13 फरवरी, 2020 को ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के सलगापोछ जाकर सोनू कुमार नामक युवक की खोज कर रहे थे. उन्होंने सोनू के घर जाकर उसे घर से बाहर बुलाया. सोनू बाहर आया, तो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. लेकिन, वह गोली सोनू को ना लगा कर उसकी मां को लग गयी. रिम्स ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस सोनू के बयान के आधार पर समीर टोप्पो व विक्की कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अदालत ने आज उस मामले में समीर टोप्पो व विक्की कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी.

Also Read: लखनऊ में प्रेमिका की हत्या कर सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस से भाग रहा प्रेमी धनबाद में गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें