जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को फिर एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मानगो के रहने वाले 30 वर्षीय पुरुष का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 12 सक्रिय मामले हैं, वहीं इंफ्लुएंजा के नये वायरस एच3एन2 के चार संदिग्ध मरीज मिले हैं. सभी का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. जिले में इंफ्लुएंजा के नये वायरस एच3एन2 के पांच मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
कोरोना के कुल 12 मामले
पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को फिर एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मानगो के रहने वाले 30 वर्षीय पुरुष का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना के रोगियों में पुराने ही लक्षण सामने आ रहे हैं. बढ़ते मामले को देखते हुए सावधान रहना जरूरी है. रामनवमी के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच अभियान तेज करने जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 12 सक्रिय मामले हैं.
Also Read: झारखंड: बालू के अवैध उठाव से संकट में नदियों का अस्तित्व, गहरा रहा पेयजल संकट, बेखौफ बालू माफिया
टाटा मोटर्स अस्पताल में मिले एच3एन2 के चार संदिग्ध
इंफ्लुएंजा के नये वायरस एच3एन2 के चार संदिग्ध मरीज मिले हैं. सभी का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार को चारों मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जिला सर्विलांस विभाग ने जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है. रामनवमी के कारण गुरुवार को लैब बंद था. इस कारण जांच शुक्रवार को होगी. बुधवार को तीन लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया था. ये सभी भी टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाजरत हैं. जिले में इंफ्लुएंजा के नये वायरस एच3एन2 के पांच मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
Also Read: झारखंड: जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन का जल्द होगा चुनाव, 1-10 अप्रैल तक दुरुस्त होगी वोटर लिस्ट