Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया के बीईईओ (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) की ट्रांसफर-पोस्टिंग के कारण चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों का अगस्त 2022 का वेतन अधर में लटक गया है. सितंबर भी आधा माह खत्म हो गया है. ऐसे में दुर्गा पूजा का त्योहार फीका पड़ सकता है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिवशंकर पोलाई ने कहा कि इस मामले को लेकर वे जल्द जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात करेंगे.
शिक्षकों ने बताया कि सितंबर महीना भी अपने अंतिम चरण में है, परंतु उन्हें अब तक अगस्त माह का वेतन भी नहीं मिल पाया है. तकनीकी खामियां यदि दूर नहीं हुईं तो सितंबर माह का वेतन भी अधर में लटकने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार महतो ने लगभग 20 दिनों पहले चाकुलिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के तौर पर अपना योगदान दिया है. उनकी लापरवाही के कारण ही आंवटन रहते हुए भी चाकुलिया प्रखंड के लगभग 200 शिक्षकों का अगस्त 2022 का वेतन नहीं मिल सका है.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड में पुरानी पेंशन योजना बहाल होने से शिक्षक खुश, MLA विनोद सिंह का जताया आभार
पूर्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के स्थानांतरण के बाद वेतन निकासी का प्रभार श्री महतो को मिला है. उन्होंने शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए अभी तक वेतन विपत्र झारनेट भी नहीं बनाया है. कोषागार दूत से बात करने पर पता चला कि उनका नाम पूर्व प्रखंड के व्ययन निकासी पदाधिकारी के रूप में दूसरे कोषागार में है. वहां से हटाने के बाद ही झारनेट बन पाएगा. शिक्षकों ने बताया कि सितंबर माह के अंत में ही सबसे बड़ा त्योहार दुर्गा पूजा आने वाला है. ऐसे में वेतन के बिना शिक्षकों का दुर्गा पूजा का त्योहार फीका पड़ सकता है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिवशंकर पोलाई ने कहा कि इस मामले को लेकर वे जल्द जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात करेंगे.
रिपोर्ट : राकेश सिंह, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम