13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : डायन-बिसाही में बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला, नग्न अवस्था में शव बरामद, 2 अरेस्ट

बैलगाड़ी को नदी के अंदर ढकेल दिया, जबकि वृद्धा के शव को कंधे पर लादकर चांदु मुर्मू के घर के पीछे बाड़ी में फेंक दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मागड़ु गांव पहुंची, जहां चांदु के घर के पीछे बाड़ी से नग्न अवस्था में बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया.

Jharkhand News, पूर्वी सिंहभूम न्यूज (संजय सरदार) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र की हरिणा पंचायत के मागड़ु गांव में डायन के शक में एक वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को बैलगाड़ी से पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद मृतका को उसके घर से पीछे नग्न अवस्था में फेंक दिया. एमजीएम जमशेदपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस इस मामले को आपसी विवाद बता रही है, लेकिन पूरा घटनाक्रम अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब आठ बजे मागड़ु गांव के युवक बानाव सोरेन उर्फ धापाड़ (पिता- खटिक सोरेन) तथा मंगल मुर्मू उर्फ उंडु (पिता- अर्जुन सोरेन) लाठी- डंडा लेकर चांदु मुर्मू के घर आये. उस समय चांदु मुर्मू एवं उनकी पत्नी रूपी मुर्मू घर में बैठे हुए थे. इस दौरान वे गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट करने लगे. युवकों ने चांदु मुर्मू को एक डंडा मारा, जिससे वह डर कर भाग गया, जिसके बाद वे रूपी मुर्मू के साथ मारपीट करने लगे. पिटाई से जब रूपी मुर्मू अधमरा हो गयी, तब दोनों युवक रूपी मुर्मू को बैलगाड़ी पर लादकर पूरे गांव में घुमाते हुए प्रधान के घर शिकायत करने ले गये. प्रधान वहां नहीं मिले तो वे रूपी मुर्मू को सामने स्थित नदी किनारे लगे गये, जहां फिर उसकी पिटाई की.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में 120 अफसरों को प्रमोशन नहीं, एसडीओ के 200 पद हैं खाली

बैलगाड़ी को नदी के अंदर ढकेल दिया, जबकि वृद्धा के शव को कंधे पर लादकर चांदु मुर्मू के घर के पीछे बाड़ी में फेंक दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मागड़ु गांव पहुंची, जहां चांदु के घर के पीछे बाड़ी से नग्न अवस्था में बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया. मृतका रूपी मुर्मू के पति चांदु मुर्मू ने बताया कि वह पत्नी के साथ घर के अंदर बैठा था. रात को बानाव सोरेन, मंगल मुर्मू एवं एक अन्य युवक घर के अंदर आये. ये सभी उसकी पत्नी को डायन कहकर गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. इस दौरान उन्हें भी एक डंडा मारा, जिससे वह डरकर भाग गये. इसके बाद उसकी पत्नी को बैलगाड़ी पर लादकर पूरा गांव घुमाया. सुबह उसके घर के पीछे बाड़ी में शव फेंक दिया. पूर्व में भी डायन के नाम पर पत्नी से मारपीट की गयी है.

हत्या के आरोपी बानाव सोरेन उर्फ धापाड़ ने बताया कि वह फुटबॉल खेलने के लिए ओडिशा गया था. उसकी दूसरी पत्नी कापरा सोरेन ने फोन कर बताया कि रूपी मुर्मू आयी थी और उन्हें छुआ, जिससे उसका हाथ कांपने लगा. वह जब ओडिशा से घर लौट रहे थे, तो उन्हें भी रूपी मुर्मू ने रोककर उड़ा देने की धमकी दी थी. उसने कहा कि रूपी मुर्मू के कारण ही उसकी पत्नी बीमार हुई थी.

Also Read: झारखंड में सरकारी अस्पताल की लचर व्यवस्था की भेंट चढ़ी गर्भवती महिला, डिलीवरी के नाम पर पैसे भी वसूले

डायन बिसाही में महिला की हत्या की सूचना मिलने के बाद मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामला आपसी विवाद का है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में प्रयुक्त डंडे को बरामद कर लिया गया है. इस दौरान जादूगोड़ा पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम, कोवाली थाना प्रभारी अमीत कुमार रविदास, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा आदि मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें