13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में जाम और नो इंट्री से बचना है तो फॉलो करें ये रूट चार्ट, दुर्गा पूजा तक के लिए बदली व्यवस्था

दुर्गा पूजा को लेकर राज्य के कई जिलों के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. पूर्वी सिंहभूम में भी भारी वाहनों के परिचालन में बदलाव किया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने नया रूट चार्ट भी जारी किया है.

Jamshedpur News: दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के परिचालन में बदलाव किया है. इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया है. जिसका संयुक्त आदेश जारी भी कर दिया गया है.

यह है आदेश

  • 20 से 23 अक्तूबर सुबह चार बजे से 11 बजे दिन तक सभी प्रकार के भारी वाहन का परिचालन दोनों ओर से बाधित रहेगा.

  • 20 से 23 अक्तूबर तक सुबह 11 बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहन (बस छोड़ कर) का परिचालन दोनों ओर से बाधित रहेगा.

  • 24 अक्तूबर को सुबह छह बजे से विसर्जन होने तक सभी प्रकार के भारी वाहन, बस और चार पहिया वाहनों का परिचालन दोनों ओर से बाधित रहेगा.

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जारी किया रूट चार्ट

  • मानगो से आनेवाली ऑटो रिक्शा को मानगो बस स्टैंड चौक से सीधे एमजीएम अस्पताल होते हुए शीतला मंदिर होकर दिल्ली दरबार होटल के रास्ते होते हुए सीधे साकची गोलचक्कर की ओर जाना है. इसी प्रकार साकची से मानगो जानेवाली ऑटो रिक्शा को बंगाल क्लब से सीधे किताब लाइन, ओल्ड कोर्ट मोड़ से मरीन ड्राइव गोलक्कचर होते हुए केवल पुराने पुल के रास्ते ही मानगो की ओर जाना है. दोनों सड़क पर ऑटो के लिए वन वे व्यवस्था रहेगी. विशेष जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर इन रास्तों पर इसी व्यवस्था के अन्तर्गत दो पहिया और चार पहिया जैसे छोटे वाहनों का भी परिचालन कराया जाना प्रस्तावित है.

  • साकची गोलचक्कर से भालुबासा- बारीडीह के तरफ जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया जैसे छोटे वाहन स्ट्रेट माइल रोड होते हुए रामलीला मैदान कुम्हारपाड़ा के रास्ते भालुबासा एवं बारीडीह के तरफ जा सकते हैं. यदि काशीडीह पूजा पंडाल आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होगी तो इन वाहनों को बाराद्वारी सुपरवाइजर फ्लैट होते हुए एपेक्स अस्पताल होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज के रास्ते से निकाल जाना पड़ सकता है. बारीडीह, सिदगोड़ा, भालुबासा के तरफ से साकची, मानगो, डिमना के तरफ जाने वाले सभी वाहनों को कुम्हारपाड़ा से होकर न्यू बाराद्वारी पुराना टेलीफोन एक्सचेंज के रास्ते होकर जाना होगा.

  • बारीडीह, एग्रिको एवं भालुबासा के रास्ते से साकची आने वाले वाहन, जो काशीडीह पूजा पंडाल में जाना चाहते हैं, वे कुम्हारपाड़ा (जानकी भवन) से बायें जायेंगे. ठाकुर प्यारा सिंह मैदान में इनकी पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित है.

  • साकची, मानगो से बारीडीह, सिदगोड़ा, भालूबासा, एग्रिको टेल्को तथा गोलमुरी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन (दो पहिया वाहन को छोड़कर) मानगो पुल के दक्षिण भाग से भुईयांडीह मार्ग से होकर जायेंगे.

  • बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान में टेल्को, ट्यूब गेट के तरफ से स्टार टॉकिज एवं रेलवे स्टेशन जाने के लिए सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन नामदी रोड, बीणा रोड, मोना रोड, बीएमपी स्कूल के किनारे से होते हुए टीआरएफ मैदान के सामने वाले सड़क से स्टार टॉकिज होते हुए बर्मामाइंस ओवर ब्रिज के रास्ते रेलवे स्टेशन के तरफ जायेंगे. यह रास्ता वन वे रहेगा. रेलवे स्टेशन से ट्यूब गेट टेल्को जाने के लिए वाहनों का परिचालन बर्मामाइंस रेलवे ओवर ब्रिज से बर्मामाइंस थाना होते हुए बर्मामाइंस गोलचक्कर के रास्ते जाना है.

  • बिष्टुपुर खरकई पुल के तरफ से आदित्यपुर जाने वाले पुराने पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. इस पुल से सिर्फ पैदल चलने वाले लोग ही आना-जाना करेंगे.

  • मैला टंकी से आदित्यपुर जाने वाले सभी वाहन वोल्टास गोलचक्कर से घूम कर खरकई नदी पर बने नये पुल से आदित्यपुर आना-जाना करेंगे.

  • कदमा थाना से रानीकुदर पूजा पंडाल की ओर किसी भी तरह के वाहन का परिचालन नहीं होगा.

  • सोनारी से कदमा आनेवाले वाहन कदमा सोनारी लिंक रोड से होकर आना जाना करेंगे.

  • बिष्टुपुर, साकची की ओर से कदमा रंकिणी मंदिर एवं रानीकुदर पूजा पंडाल जाने वाले वाहन जुस्को ऑफिस गोलचक्कर से धतकीडीह होते हुए गणेश पूजा मैदान के रास्ते ट्रेन्गुलर मोड तक आना जाना करेंगे. गणेश पूजा मैदान से गोपाल मैदान बिष्टुपुर की ओर आने वाले वाहन कदमा- सोनारी लिंक रोड होकर सर्किट हाउस गोलचक्कर से जायेंगे.

  • बाटा चौक की तरफ से रेलवे फाटक की और कोई भी वाहन नहीं जायेगी.

  • परसुडीह करनडीह से वाहन रेलवे क्लब मोड़ से केंद्रीय विद्यालय के रास्ते मछुवा गली के रास्ते जायेगी.

  • रेलवे ओवर ब्रिज से टेल्को -गोलपुरी एवं साकची की ओर जाने वाले वाहन टीआरएफ कंपनी मोड़ से लक्ष्मीनगर के रास्ते जेम्को चौक जायेंगे.

  • सोनारी से सर्किट हाउस एरिया जानेवाले वाहन एयरपोर्ट से उपायुक्त आवास होते हुए जायेंगे.सर्किट हाउस गोलचक्कर से सोनारी जाने वाले वाहन सीएच एरिया मिलिट्री कैंप वाले मार्ग से होते हुए सोनारी जायेंगे.

  • सीएच एरिया -सोनारी आशियाना गार्डन की तरफ से आने वाले वाहन सीएच एरिया रोड नंबर 3 मुड़कर साकची एवं बिष्टुपुर जायेंगे.

दुर्गा पूजा घूमने के दौरान इन जगहों पर करें वाहनों की पार्किंग

  • ठाकुर प्यारा सिंह सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति काशीडीह,साकची : ठाकुर प्यारा सिंह उच्च् विद्यालय परिसर, डीएसएम स्कूल परिसर, काशीडीह उच्च विद्यालय, पीपुल्स एकेडमी बाराद्वारी

  • भुइयांडीह सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति,सीतारामडेरा : श्मशाम घाट के पश्चिम का खाली जमीन से प्राइवेट बस स्टैंड तक, गैस गोदाम तथा गैरेज की खाली जमीन, मानगो सरकारी बस स्टैंड का आधा परिसर, चंडी नगर मैदान, आदिवासी विद्यालय का परिसर

  • एग्रिको दुर्गा पूजा समिति, एग्रिको : पंडाल के बगल में सड़क किनारे न्यू ले आउट, एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान

  • टुइलाडुंरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, गोलमुरी : आरडी टाटा गोलचक्कर के समीप 407 का स्टैंड, एनटीटीएफ मैदान, केरला समाज स्कूल परिसर

  • साकची गरमनाला दुर्गा पूजा समितिः (राजेन्द्र विद्यालय) रविन्द्र भवन के पास

  • शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति, साकची : आमबगान मैदान पुलिस अस्पताल के पास

  • हिंदू क्लब दुर्गा पूजा समिति रानीकुदर / शास्त्रीनगर दुर्गा पूजा समिति, कदमा : रानीकुदर धोबीघाट, एडीएल सोसाईटी विद्यालय, गणेश पूजा मैदान (केवल बड़ी गाड़ियों के लिए)

  • साबुज कल्याण संघ टेल्को दुर्गा पूजा समिति, टेल्को: लेबर व्यूरो चौक के सामने फुटबॉल मैदान के बगल में सड़क के किनारे (केवल दो पहिया वाहन), टेल्को गुरुद्वारा के सामने, स्टेट बैंक / सेंट्रल बैंक के सामने, टेल्को कंपनी सीटीएस बस पड़ाव मैदान, साबुज कल्याण के दक्षिण ओर

  • बर्मामाइंस सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति : बीपीएम उच्च विद्यालय का मैदान, बीणा रोड, टीआरएफ मैदान

  • सर्किट हाउस सार्वजनिक दुर्गा पूजा : लोयला स्कूल के मैदान में एवं मैदान से सटे किनारे खाली भाग में केवल दो पहिया वाहन का पड़ाव, सर्किट हाउस रोड नंबर 2 किनारे

  • रंकिणी मंदिर दुर्गा पूजा समिति, कदमा : जुस्को विद्यालय कदमा का परिसर

  • सोनारी कागलनगर दुर्गा पूजा समिति : कागलनगर पूजा पंडाल के पूरब सड़क के किनारे

  • टेल्को डी रोड दुर्गा पूजा : पूजा पंडाल के पूरब की ओर, इंजन पार्क

  • टेल्को शिव पार्वती पूजा समिति : पूजा पंडाल के सामने पेट्रोल पंप के पास

  • बंगाल क्लब पूजा समिति : आम बगान, टैगोर एकेडमी के पास

  • उलीयान दुर्गा पूजा समिति : दोनों पूजा पंडाल के बीच सड़क के किनारे

प्राइवेट स्कूलों में आज से दुर्गापूजा पूजा की छुट्टी

शहर व आसपास के प्राइवेट स्कूलों में शुक्रवार से दुर्गा पूजा की छुट्टी की घोषणा की गयी है. आईसीएसई और सीबीएसई स्कूलों में एक साथ ही छुट्टी की घोषणा की गयी है. स्कूलों में 30 अक्तूबर तक छुट्टी रहेगी. 31 अक्तूबर से स्कूल फिर से खुल जायेंगे. सभी शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन होगा. इससे पूर्व 25 अक्तूबर से स्कूलों के कार्यालय खुल जायेंगे और सभी गैर शैक्षणिक कार्य होंगे. पूजा की छुट्टी से पूर्व गुरुवार को पठन-पाठन का अंतिम दिन रहा.

Also Read: झारखंड : इस जिले में अलग होती है दुर्गा पूजा की धूम, मां की प्रतिमा को पहनाए जाते हैं असली सोने के आभूषण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें