पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के आनंदपुर थाना अंतर्गत तिरिंगदिरी में एक जेसीबी मशीन को जला दिया गया है. यह घटना बुधवार रात 11 बजे के बाद की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार तिरिंगदिरी सीमा से रानाबुरु तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इस दौरान सड़क किनारे जेसीबी मशीन लगी हुई थी. 5-6 की संख्या में लोग आए और मशीन को आग के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि यह सड़क निर्माण कार्य आर एस एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है. योजना अंतर्गत बनाए जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. सड़क किनारे मिट्टी की फिलिंग जेसीबी मशीन से हो रहा था. रात में मशीन तिरिंगदिरी के दराहकोचा टोला में खड़ी थी. निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले मुंशी राजकुमार राय ने बताया कि वह और जेसीबी का ड्राइवर बरंगा में रहते हैं. गुरुवार सुबह उन्हें मशीन जलाए जाने की सूचना ग्रामीणों से मिली. राजकुमार ने बताया कि रात 11 बजे के बाद 5-6 लोग आए थे और मशीन को आग के हवाले कर दिया था.
Also Read: धनबाद के बाघमारा में एक नेता के घर पर अपराधियों ने किया पत्थराव और फायरिंग, दहशत में परिवार