20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: चक्रधरपुर में एक दशक में 45 हजार से अधिक की HIV जांच, 12 की मौत, 60 मरीजों का चल रहा इलाज

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की ओर से एचआईवी जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एचआईवी की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद हर वर्ष अनुमंडल क्षेत्र से 5 से 6 की संख्या में एचआईवी पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं.

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में 10 वर्ष में एचआईवी से पीड़ित 12 लोगों की मौत हो गयी. एक दशक में 72 लोग एड्स मरीज के रूप में चिन्हित किए गए. वर्तमान में 60 एचआईवी पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है. एक दशक में 45, 524 लोगों की एचआईवी जांच आईसीटीसी परामर्श केंद्र में की गयी थी. इसमें 30 महिलाएं एवं 42 पुरुष एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे. 2017 में सबसे ज्यादा 13 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे.

हर वर्ष पाए जा रहे 5-6 एचआईवी पॉजिटिव मरीज

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की ओर से एचआईवी जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एचआईवी की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद हर वर्ष अनुमंडल क्षेत्र से 5 से 6 की संख्या में एचआईवी पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं.

जागरूकता ही एड्स से बचाव है

आईसीटीसी परामर्श केंद्र की ममता टोप्पो बताती हैं कि एचआईवी लाइलाज बीमारी है. अबतक इसकी कोई दवा या टीका नहीं बना है, लेकिन जागरूकता व बचाव कर एड्स के खतरे से बचा जा सकता है. अनुमंडल अस्पताल में नि:शुक्ल जांच व दवा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों का नाम-पता गुप्त रखा जाता है. जागरूकता ही एड्स से बचाव है.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

वर्ष जांच की संख्या महिला पुरुष कुल पॉजिटिव

2011 1827 00 04 04

2012 1737 03 03 06

2013 1738 01 02 03

2014 2219 02 04 06

2015 2944 01 03 04

2016 3667 01 03 04

2017 5817 05 08 13

2018 5483 06 06 12

2019 5097 03 02 05

2020 4790 02 03 05

2021 5346 03 01 04

2022 4859 03 03 06

Also Read: Naxal News: झारखंड के लोहरदगा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो इनामी नक्सली अरेस्ट

रिपोर्ट : रवि मोहंती, चक्रधरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें