Jharkhand news (शैलेश सिंह, किरीबुरु) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत किरीबुरु पूर्वी पंचायत के पीडब्ल्यूडी हाटिंग स्थित एक अत्यंत गरीब वृद्धा बसंती पूर्ति (70 वर्ष) के उजड़े आशियाना को दोबारा बसाने के कार्य में जुटा पुलिस- प्रशासन. किरीबुरू के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में किरीबुरू थाना पुलिस, पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी व समाज के अन्य लाेगों का अहम योगदान रहा. पुलिस- प्रशासन समेत अन्य लोगों के इस मदद की चर्चा हर ओर हो रही है.
मालूम हो कि उक्त वृद्धा बसंती की शरीर में जब तक ताकत रही, तब तक वह जंगल की लकड़ियों से बनाये अपने आशियाने का देख-भाल करती रही. साथ ही मेहनत-मजदूरी कर अपना पेट पालते रही. लेकिन, जब उम्र की तकाजा की वजह से शरीर ने साथ छोड़ना शुरू किया, तब चक्रवाती तूफान समेत अन्य प्राकृतिक आपदा ने उनके आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसकी जानकारी समाजसेवी संतोष पंडा को हुई, तो उन्होंने अपने स्तर से उक्त वृद्धा को जीवित रखने के लिए अपने स्तर से जरूरी राशन पहुंचाता रहा. लेकिन, बाद में जब इस घटना की जानकारी किरीबुरू थाना प्रभारी अशोक कुमार को हुई, तो उन्होंने एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर को इसकी जानकारी देकर वृद्धा को मदद का आग्रह किया.
Also Read: खरसावां के कुदासिंगी रेलवे अंडर ब्रिज में जलजमाव बना परेशानी का सबब, करीब 4 फीट तक जमा है पानी
वृद्धा को मदद देने के आग्रह पर एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने समाज के लोगों के सहयोग से उक्त वृद्धा बसंती को मदद पहुंचायी. किरीबुरु पूर्वी और पश्चिम पंचायत के मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवक, समाजसेवी संतोष पंडा समेत समाज के अन्य लोगों को साथ लेकर उक्त वृद्धा को मदद पहुंचायी.
तत्काल उक्त वृद्धा को सामूहिक रूप से सहायता प्रदान करते हुए 50 किलो चावल, कंबल, मुखिया पार्वती किड़ो ने साड़ी, केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के कुछ छात्र-छात्राओं ने आर्थिक मदद से टूटी झोपड़ी को बारिश के पानी से बचाने के लिए प्लास्टिक का तिरपाल आदि भेंट किया, ताकि उक्त वृद्धा को तत्काल राहत मिल सके.
इसके अलावा क्षतिग्रस्त झोपड़ी की जगह टिने के नया आवास बनाने के साथ-साथ वृद्धा का आधार कार्ड से बैंक में खाता खोल उसे वृद्धा पेंशन, सरकारी राशन आदि का न सिर्फ लाभ दिलाने पर जोर दिया गया. इस दौरान थाना प्रभारी अशोक कुमार, मुखिया पार्वती किडो़, पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पंडा, पंचायत सेवक लक्ष्मण गोप, रोजगार सेवक शंकर सिंह हुरद समेत अन्य मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.