Chennai Chess Grandmasters 2024: चेनन्नई के अन्ना सेंटनरी लाइब्रेरी में फाइनल मुकाबले में अरविंद चिंदंबरम ने मास्टर्स वर्ग का खिताब जीत लिया. शीर्ष स्थान के लिये त्रिकोणीय मुकाबला था. जिसमें अरविंद ने पहले शीर्ष पर काबिज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को रविवार को हराया था. उसके बाद ग्रैंडमास्टर लेवोन आरोनियन को पहले ब्लिट्ज प्लेआफ में हराया फिर काले मोहरों से खेलते हुए दूसरा मुकाबला ड्रॉ खेला. अरविंद ने ओरोनियन के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीता और दूसरा ड्रॉ खेलकर चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स खिताब अपने नाम किया. अरविंद ने 4.5 प्वाइंट्स अर्जित कर प्रतियोगिता में शीर्ष रहकर कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की.
अरविंद टाइब्रेक में बेहतर स्कोर के आधार पर शीर्ष पर थे जबकि आरोनियन और अर्जुन ने दो गेम का ब्लिट्ज प्लेआफ खेला और दोनों विजयी रहे जिससे सडन डैथ तक मुकाबला पहुंचा. आरोनियन ने अर्जुन को ड्रॉ पर रोककर फाइनल में अरविंद के खिलाफ जगह बनाई.
इससे पहले अरविंद ने ईरान के परहम एम के खिलाफ अगला मुकाबला जीता था जबकि रविवार की रात शीर्ष पर काबिज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और लेवोन आरोनियन ने ड्रॉ खेला. आरोनियन ने ग्रैंडमास्टर अमीन टाबाटाबाइ से ड्रॉ खेला जबकि अर्जुन ने ग्रैंडमास्टर मैक्सिक वाचियेर लाग्रेव से ड्रॉ पर सहमति जताई.
चैलेंजर वर्ग में प्रणव ने जीती बाजी
चैलेंजर वर्ग में प्रणव वेंकटेश को ग्रैंडमास्टर ल्यूक मेंडोंका के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी. उन्होंने ड्रॉ के साथ चैलेंजर खिताब जीता.