GREATEST BATSMAN of the 21 Century : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने 21वीं सदी का टेस्ट में बेस्ट खिलाड़ी चुना है. जिसमें उन्होंने दुनिया भर के 6 बेस्ट बल्लेबाजों को शामिल किया है. लेकिन बड़ी बात है कि आकाश ने अपनी लिस्ट से टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को बाहर रखा है.
दूसरा सबसे चौकाने वाली बात है कि आकाश ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपनी सूची में टॉप 4 से बाहर कर दिया है. आकाश ने 21वीं सदी के बेस्ट टेस्ट खिलाड़ियों में भारत से केवल दो खिलाड़ियों को जगह दी है और 4 विदेशी खिलाड़ी उनकी सूची में जगह पाने में कामयाब रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=US5ZpxZvoeo
दरअसल आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में शेयर किये वीडियो में 21वीं सदी के 6 बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों के नाम का खुलासा किया है. आकाश ने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के आधार पर पहले नंबर से 6ठे नंबर पर रखा है.
Also Read: WTC Final में हार का कोई गम नहीं ! इंग्लैंड में जमकर छुट्टी का आनंद ले रहे भारतीय खिलाड़ी
आकाश ने 21वीं सदी के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों में द्रविड को बताया नंबर वन
आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया में द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड को 21वीं सदी का बेस्ट बल्लेबाज चुना है. उन्होंने बताया कि राहुल द्रविड क्यों उनकी पहली पसंद हैं. राहुल ने 124 मैचों में 28 शतक की मदद से 51.9 के औसत से 9966 रन बनाये हैं. जिसमें घर में उनका औसत 51.7 और घर से बाहर 52 रहा है. घर में द्रविड ने 12 और विदेशों में 16 शतक लगाये हैं.
जैक कैलिस नंबर दो
आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज जैक कैलिस को 21वीं सदी के बेस्ट खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर रखा है. जैक ने 123 मैचों में 59.6 औसत से 38 शतक की मदद से 10660 रन बनाये हैं.
रिकी पोंटिंग नंबर तीन
आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को 21वीं सदी के बेस्ट खिलाड़ियों में नंबर तीन पर रखा है. पोंटिंग ने 130 टेस्ट में 53.2 के औसत और 34 टेस्ट की मदद से 10968 रन बनाये.
श्रीलंका के कुमार संगकारा नंबर चार पर
आकाश चोपड़ा ने अपनी सूची में श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को चौथे नंबर पर रखा है. संगकारा ने 130 मैचों में 58.5 के औसत से 38 शतक की मदद से 12226 रन बनाये हैं.
सचिन तेंदुलकर को आकाश ने पांचवें नंबर पर रखा
आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को 21वें सदी के बेस्ट बल्लेबाजों में नंबर पांच पर रखा है. उन्होंने बताया कि 21वीं सदी में उन्होंने 121 मैचों में 51.7 के औसत से 27 शतक की मदद से 9505 रन बनाये हैं. जिसमें सचिन का घर में 47.11 और घर से बाहर 55.9 का औसत रहा है. वैसे सचिन ने 200 मैचों में 51 शतकों की मदद से सबसे अधिक 15921 रन बनाये हैं.
एलिस्टर कूक को आकाश ने सबसे आखिरी पायदान पर रखा
आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलिस्र्टर कूक को 21वीं सदी के महान बल्लेबाजों में 6ठे स्थान पर रखा है. कूक ने 161 मैचों में 45.2 के औसत से 33 शतक की मदद से 12472 रन बनाये हैं.