26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक शर्मा के शतक पर बीसीसीआई का ‘ए टॉन ऑफ लव’, जानें क्या खास इन शब्दों में? 

Abhishek Sharma: बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया. उनकी शतकीय पारी को BCCI ने खास अंदाज में A Ton of Love के शीर्षक के साथ शेयर किया. इन शब्दों में अभिषेक के जश्न के बारे में बात की गई. लेकिन इन शब्दों में दो तरह के अर्थ हैं, आइये जानते हैं.

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20I मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक नया इतिहास रचा. उन्होंने 135 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिससे इंग्लैंड को 150 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा और भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की. अभिषेक की 54 गेंदों पर 13 छक्कों के साथ खेली गई इस जबरदस्त पारी की बदौलत भारत ने चौथे टी20I में 247/9 का स्कोर बनाकर सीरीज जीत ली. बीसीसीआई के शेयर किए गए वीडियो ‘ए टन ऑफ लव’ में अभिषेक शर्मा ने अपने शतक के बाद शानदार और अनोखे जश्न के बारे में बात की.

सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सलामी बल्लेबाज ने अपनी पारी को याद किया और अपनी तर्जनी और अंगूठे से अपने अनोखे जश्न के बारे में भी बताया.  अभिषेक वीडियो में कहते हैं, “जब मैंने पचास रन बनाए तो मैंने इस तरह जश्न मनाया, यह प्यार है. मैंने अपनी पारी का वास्तव में आनंद लिया क्योंकि इससे पहले, मैंने भारत में तीस रन की पारी भी नहीं खेली थी. मैं सोचता था कि मैं शतक बनाने का जश्न कैसे मनाऊंगा, लेकिन जब मैंने शतक बनाया तो मैं पूरी तरह से खाली था, जो भावनाएं बाहर आईं वे स्वाभाविक थीं.” 

बीसीसीआई ने इस वीडियो का नाम ‘ए टन ऑफ लव’ रखा है. इस खास शब्द में दो तरह के मतलब निकलते हैं. दरअसल अंग्रेजी भाषा में टन का मतलब बहुत ज्यादा मात्रा से लिया जाता है. वहीं इस शब्द के साथ प्यार जोड़ दिया जाए तो इस “ए टन ऑफ लव” (A ton of love) का अर्थ बहुत सारा या भारी मात्रा में प्यार बन जाता है. यह एक मुहावरा है जिसे किसी व्यक्ति या चीज़ के प्रति गहरी और विशाल भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे किसी के लिए या किसी काम के लिए अपनी पूरी भावनाओं और स्नेह को दर्शाने के रूप में लिया जा सकता है.

इसके साथ ही क्रिकेट में टॉन का अर्थ  क्रिकेट में शतक के लिए भी किया जाता है. जैसे कोई खिलाड़ी 100 रन पूरे कर लेता है तो कमेंटेटर विशेषकर अंग्रजी उद्घोषक इसे टॉन कहकर संबोधित करते हैं. इसकी उत्पत्ति भी जान लेते हैं ताकि यह समझना आसान हो जाए. दरअसल इंग्लैंड में आम बोलचाल की भाषा में टॉन को किसी खास इकाई के 100 के रूप में संदर्भित किया जाता है. जैसे 12 की संख्या को दर्शाने के लिए दर्जन का उपयोग किया जाता है, उसी तरह इंग्लैंड में 100 की संख्या को टॉन कहा जाता है. हम जानते हैं, क्रिकेट खेल की उत्पत्ति इंग्लैंड में हुई और शायद यही कारण है कि क्रिकेट में शतक को टॉन कहा जाता है. 

वहीं अभिषेक की पारी की बात करें तो उन्होंने तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की और 17 गेंदों में एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद 37 गेंदों में भारत के लिए अपना दूसरा टी20 शतक बनाया. हालांकि अभिषेक रोहित शर्मा के सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड से सिर्फ दो गेंदों से चूक गए. 

अभिषेक वीडियो में आगे कहते हैं, “मुझे पता है कि वह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है, मुझे पता है कि मेरे दिन पर भले ही पहली गेंद हिट करने के लिए हो, मैं हिट करूंगा और आज मेरा दिन था इसलिए मैं बहुत आभारी हूं. जिस तरह से सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर ने मेरा समर्थन किया है, ऐसा लगता है कि उन्हें मुझ पर मुझसे ज्यादा भरोसा है. तो जाहिर है कि यह एक बड़ी प्रेरणा है और जब कप्तान और कोच कहते हैं कि आक्रामक इरादा होना चाहिए, तो मुझे उनसे यह सुनना अच्छा लगता है.”

अभिषेक ने बाएं हाथ की स्पिन से गेंदबाजी करते हुए अपने एकमात्र ओवर में दो विकेट भी लिए, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 97 रनों पर आउट कर दिया और रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी टी20 जीत दर्ज की. वानखेड़े की भीड़ के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, “यहां की भीड़ हमेशा भारत का समर्थन करती है, चाहे कोई भी मैच हो और मैं कहूंगा कि यह मेरे लिए भाग्यशाली मैदानों में से एक है.”

भारत और इंग्लैंड अब नागपुर में 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में उतरेंगे. इस शृंखला का दूसरा मैच कटक में 9 फरवरी को और तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह सीरीज दोनों टीमें 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली 50 ओवर की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभ्यास मैच के रूप में जरूर लेना चाहेंगी.

Champions Trophy 2025: मिलने लगी भारत के मैच की टिकटें, जानें कीमतें और कैसे करें बुक

रोहित और विराट के बल्ले से गूंजेगी दहाड़, वनडे क्रिकेट में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें