28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 142 रनों से रौंदकर ODI सीरीज पर किया कब्जा, रहमानुल्लाह गुरबाज ने जड़े 145 रन

अफगानिस्तान ने शनिवार को बांग्लादेश को उसके घर में 142 रनों से रौंदकर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 145 रनों की पारी खेली. दूसरे सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने भी शतकीय पारी खेली.

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के शानदार शतकों की मदद से अफगानिस्तान ने शनिवार को बांग्लादेश को 142 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 256 रनों की साझेदारी के साथ चटगांव में 331-9 के विशाल स्कोर की नींव रखी. जो मेहमान टीम के लिए एक रिकॉर्ड साझेदारी थी. बाद का काम गेंदबाजों ने पूरा किया.

फजलहक और मुजीब ने चटकाये 3-3 विकेट

फजलहक फारूकी ने 22 रन देकर तीन और मुजीब उर रहमान ने 40 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जिससे अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 44वें ओवर में 189 रन पर ऑल आउट कर दिया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान विश्व चैंपियन इंग्लैंड के बाद पिछले सात वर्षों में बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीतने वाली दूसरी टीम बन गयी. एक समय 72 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुकी मेजबान टीम के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 69 रन बनाये. वह टॉप स्कोरर रहे.

Also Read: Tamim Iqbal Retirement: वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के कप्तान ने लिया संन्यास, घोषणा कर लगे फूट-फूट कर रोने
पहला वनडे 17 रनों से हारा था बांग्लादेश

उन्होंने मेहदी हसन के साथ सातवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. मुजीब उर रहमान ने मेहदी को 25 रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. बुधवार को पहला मैच 17 रनों से हारने वाले बांग्लादेश ने कार्यवाहक कप्तान लिटन दास के टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मेजबान टीम को हरी सतह पर सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा और जब तक शाकिब अल हसन ने गुरबाज को पगबाधा आउट किया, तब तक अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 306-4 के करीब पहुंच चुका था.

गुरबाज ने बनाये 145 रन

अपना चौथा वनडे शतक बनाने वाले गुरबाज ने 125 गेंदों में 13 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 145 रन बनाये. इसके बाद कुछ विकेट जल्दी गिरे, जैसे एबादोट ने रहमत शाह (दो रन) को आउट किया, जबकि मेहदी ने हशमतुल्लाह शाहिदी (दो रन) और नजीबुल्लाह जादरान (10 रन) को आउट किया. बांग्लादेश के लिए शाकिब, मेहदी, मुस्तफिजुर और हसन महमूद ने दो-दो विकेट लिये. इब्राहिमा 119 गेंदों में 100 रन बनाकर मुस्तफिजुर के हाथों आउट हो गये.

तमीम इकबाल ने की थी संन्यास की घोषणा

सीरीज के शुरुआती मैच में बांग्लादेश की करीबी हार के अगले दिन गुरुवार को तमीम इकबाल ने एक भावनात्मक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा की. लेकिन देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के समझाने के बाद उन्होंने संन्यास से वापसी कर ली. उन्होंने यह कहते हुए अपनी सेवानिवृत्ति वापस ले ली कि उन्हें अपना मन बदलने का आदेश दिया गया है. संन्यास की बजाय वह छह सप्ताह का विश्राम लेंगे और एशिया कप के लिए वापस आयेंगे. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 जुलाई को इसी मैदान पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें