Rahul Dravid: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने का श्रेय जितना खिलाड़ियों को जाता है, उतना ही टीम के तत्कालीन चीफ कोच राहुल द्रविड़ को भी जाता है. यह भारत के कोच के रूप में द्रविड़ का आखिरी असाइनमेंट था. गौतम गंभीर का नाम नये चीफ कोच के लिए लगभग तय है. गंभीर इस आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स से मेंटोर के रूप में जुड़े हैं. टीम इंडिया का कोच बनने के बाद उन्हें आईपीएल की नौकरी छोड़नी होगी. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि केकेआर राहुल द्रविड़ को अपनी टीम का अगला मेंटोर बना सकता है. इसके लिए फ्रेंचाइजी द्रविड़ के संपर्क में है.
शाहरुख खान ने गंभीर को दिया था 10 साल का ऑफर
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने गंभीर को 10 साल के लिए टीम के मेंटोर के रूप में रहने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन बीसीसीआई के ऑफर को गंभीर बना नहीं कर पाए. गंभीर के जाने से केकेआर में एक बड़ा खालीपन देखने को मिलेगा. गंभीर के मेंटोर रहते ही केकेआर ने 2024 का आईपीएल खिताब जीता, जो बड़ी उपलब्धि है. अब इस फ्रेंचाइजी की नजरें राहुल द्रविड़ पर हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. द्रविड़ के कार्यकाल में भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का उपविजेता भी रहा है.
T20 World Cup जीतने वाले क्रिकेटर्स को महाराष्ट्र सरकार ने किया सम्मानित तो भड़के शटलर चिराग शेट्टी
सुनील गावस्कर ने की Rahul Dravid को भारत रत्न देने की मांग, टीम को दूसरी बार जिताया T20 वर्ल्ड कप
कई फ्रेंचाइजी की नजरें द्रविड़ पर
न्यूज 18 बांग्ला की एक रिपोर्ट के अनुसार कई आईपीएल फ्रैंचाइजी 2025 सीजन से पहले द्रविड़ को कोच या मेंटर के रूप में नियुक्त करना चाहते हैं. केकेआर भी उसमें शामिल है, हालांकि अब तक कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है. टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता. इस जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वह बेरोजगार हो गए हैं, क्यों उनके लिए किसी प्रकार का जॉब है. द्रविड़ जैसी प्रतिभा को कौन सी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना नहीं चाहेगी.
व्यक्तिगत कारणों से द्रविड़ ने छोड़ा पद
बीसीसीआई चाहता था कि द्रविड़ का चीफ कोच के रूप में कार्यकाल बढ़ाया जाए, लेकिन द्रविड़ इसके लिए तैयार नहीं हुए. उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए कुछ ब्रेक की जरूरत महसूस की. वह टीम के साथ लंबी यात्राओं के दौरान अपने परिवार से दूर रहते थे. इंडियन प्रीमियर लीग अलग है. इस टी20 लीग में द्रविड़ को साल में केवल 2-3 महीने ही फ्रैंचाइजी के साथ रहना होता है. ऐसे में वह किसी फ्रेंचाइजी का दामन थाम सकते हैं. द्रविड़ इससे पहले भी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रह चुके हैं. वह भारत के चीफ कोच बनने से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके हैं.