मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम ने जिस तरह दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को धूल चटाई है उसके बाद कई खिलाड़ियों जिनमें सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) , विराट कोहली (Virat Kohli), रवि शास्त्री (Ravi Shasrti) और अश्विन (R Ashwin) शामिल हैं ने टीम की प्रशंसा की है और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane_ की कप्तान की तारीफ भी की है.
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर टीम की तारीफ की. सचिन ने ट्वीट किया- विराट, रोहित, ईशांत और शमी के बिना मैच जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है. पहले टेस्ट में हार के बाद टीम ने आज जिस तरह का खेल दिखाया और सीरीज को बराबरी पर ला दिया उससे बहुत खुशी हुई और गर्व महसूस कर रहा हूं. शानदार जीत, बहुत बधाई टीम इंडिया.
To win a Test match without Virat, Rohit, Ishant & Shami is a terrific achievement.
Loved the resilience and character shown by the team to put behind the loss in the 1st Test and level the series.
Brilliant win.
Well done TEAM INDIA! 👏🏻 #AUSvIND pic.twitter.com/64A8Xes8NF— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 29, 2020
विराट कोहली ने ट्वीट किया-क्या शानदार जीत. पूरी टीम का शानदार प्रयास. सभी लड़कों ने शानदार प्रयास किया. अजिंक्य रहाणे ने शानदार तरीके से टीम को लीड किया. शानदार जीत. यहां से आगे और ऊपर जाना है.
तीसरे मैच से टीम को ज्वाइंन करने वाले रोहित शर्मा ने ट्वीट किया , एमसीजी पर टीम इंडिया की बेहतरीन जीत . पूरे मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा . भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने हालांकि टीम को संयम बनाये रखने की ताकीद की . उन्होंने कहा ,‘‘ 36 रन पर आउट हो जाना भयानक ‘अस्थिरता’ का परिचायक था लेकिन आठ विकेट से जीत शानदार है. उम्मीद है कि भारतीय टीम दोनों को भुला देगी . एक बुरे सपने जैसा था और दूसरा बुलंदी के आसमान पर पहुंचने जैसा . अभी दो टेस्ट और बाकी है . काम पूरा नहीं हुआ तो अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे की तरह शांतचित्त रहो टीम इंडिया और सोचो कि आस्ट्रेलिया को आगे कैसे हराना है .”
Also Read: कोच रवि शास्त्री ने की रहाणे और विराट की कप्तानी की तुलना, रहाणे की तारीफ में कही ये बात…
अश्विन ने भी ट्वीट कर टीम की तारीफ की और इस जीत के लिए बधाई दी. टीम ने धैर्य के साथ जीत हासिल की सबको बधाई.
Posted By : Rajneesh Anand