25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ में पत्नी के साथ पहुंचे कुंबले, माघ पूर्णिमा पर स्नान कर साझा की तस्वीरें

Anil Kumble: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले ने माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उनकी पत्नी चेतना रामतीर्था भी इस आध्यात्मिक यात्रा में उनके साथ रहीं.

Anil Kumble: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले ने माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उनकी पत्नी चेतना रामतीर्था भी इस आध्यात्मिक यात्रा में उनके साथ रहीं. कुंबले ने संगम स्नान के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं. उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ सिर्फ एक शब्द लिखा और वो था ब्लेस्ड (आशीर्वाद). इससे उनका तात्पर्य यही था कि त्रिवेणी संगम में स्नान कर उन्हें भी पुण्य की प्राप्ति हुई और तीर्थराज प्रयागराज का आशीष मिला.

बिना प्रोटोकॉल किया संगम स्नान

अपनी फिरकी से विरोधी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले अनिल कुंबले मंगलवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे. हालांकि, त्रिवेणी स्नान के लिए उन्होंने माघ पूर्णिमा का पावन दिन चुना. इस दिन महाकुम्भ में वीवीआईपी प्रोटोकॉल जारी नहीं होता. इसके बावजूद वह सामान्य श्रद्धालु की तरह नाव पर सवार होकर त्रिवेणी संगम पहुंचे और संगम में स्नान किया. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी चेतना भी मौजूद रहीं. दोनों ने सूर्य को अर्घ्य दिया और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर पुण्य डुबकी लगाई. उन्होंने नाव पर सवार होकर सेल्फी भी अपलोड की और माघ पूर्णिमा पर पूर्ण चंद्रमा की छवि भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की. इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने कुंबले महाकुम्भ की भव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिभूत नजर आए.

प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत जनवरी 2025 में 13 तारीख से हुई है. 144 वर्षों के बाद लग रहे इस महाआयोजन में देश भर से लोगों का रेला आ रहा है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर सभी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं. इसी वजह से बीते दिनों प्रयागराज काफी लंबा जाम देखने को मिला. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाम को समाप्त करवा दिया है. यह आयोजन इस महीने के 27 फरवरी तक चलेगा.

चोट से हलकान हुए अफगान, Champions Trophy से पहले घायल हुआ स्टार गेंदबाज टीम से बाहर, IPL में मुंबई इंडियंस को भी लगा झटका

‘हम जीत गए, आप हार गए’, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने स्टेडियम पूरा होने पर किसको मारा तंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें