19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल में अनसोल्ड अनमोलप्रीत का तूफानी शतक, टूट गया शाहिद अफरीदी और यूसुफ पठान का रिकॉर्ड

Anmolpreet Singh: पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह लिस्ट ए क्रिकेट में भारत के सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. Fastest Hundred in List A cricket.

Anmolpreet Singh: आईपीएल नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई, लेकिन कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. कई अनसोल्ड खिलाड़ी अब धमाल मचा रहे हैं. पहले उर्विल पटेल और अब पंजाब के खिलाड़ी अनमोलप्रीत ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. अनमोलप्रीत ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 100 रन बनाया. इसके साथ उन्होंने भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया है.

आज शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिस्ट मैच में पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने 45 गेंद पर अविजित 115 रनों की पारी खेली. अनमोल ने इस दौरान 9 छक्के और 12 चौके लगाए. लिस्ट ए मैचों में अब अनमोलप्रीत भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम पर था, जिन्होंने 2009-10 में विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक लगाया था. इतना ही नहीं उन्होंने विश्व क्रिकेट में भी सबसे तेज शतक बनाने में शाहिद अफीरीदी जैसे दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तीसरे नंबर पर अपना स्थान बना लिया है. अनमोलप्रीत ने 35 गेंद पर शतक बनाया जबकि सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क के नाम पर है, जिन्होंने पिछले साल ही 29 गेंद पर शतक मारा था.       

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • 29 – जेक फ्रेजर-मैकगर्क (125) क्वींसटाउन, 2023-24
  • 31 – एबी डिविलियर्स (149) जोहांसबर्ग, 2014-15
  • 35 – अनमोलप्रीत सिंह (115*) अहमदाबाद, 2024-25
  • 36 – कोरी एंडरसन (131*) क्वींसटाउन, 2014
  • 36 – ग्राहम रोज (110) टॉर्क्वे, 1990
  • 37- शाहिद अफरीदी (102) नैरोबी, 1996

वहीं इस मैच की बात करें तो विजय हजारे ट्रॉफी का यह मैच अहमदाबाद में खेला गया. अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 164 रन बनाए. अरुणाचल की ओर से तेशी नेरी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि पंजाब की ओर से मयंक मार्कंडे और अश्वनी कुमार ने 3-3 विकेट लिए. 165 रन का पीछा करने उतरी पंजाब ने केवल 12.5 ओवर में ही 167 रन बना लिए. अनमोलप्रीत सिंह के अलावा प्रभसिमरन ने भी 35 रन की पारी खेली. 2025 की आईपीएल मेगा नीलामी में अनमोलप्रीत सिंह भी शॉर्ट लिस्ट किए गए थे. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. लेकिन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके अनमोल को इस बार किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा. 

श्रेयस अय्यर की मुंबई टीम का कहर, 21 छक्के लगाकर कर्नाटक को दहलाया, विजय हजारे ट्रॉफी का धुआंधार आगाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें