Anshuman Gaekwad Passed Away: भारतीय क्रिकेट पर आज दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट के पूर्व शानदार बल्लेबाज और कोच अंशुमान गायकवाड़ ने आज (1 जुलाई 2024) 71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने जीवन की आखिरी सांस वडोदरा में ली है. अंशुमान गायकवाड़ ने साल 1975 से 1987 के बीच भारतीय टीम को बल्लेबाजी में अपनी सेवा दी. इस दौरान उन्होंने 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. अपने खेल करियर के बाद वह चयनकर्ता बने और फिर राष्ट्रीय टीम के कोच भी बने.
Table of Contents
Anshuman Gaekwad Passed Away: बीसीसीआई से लगाई थी मदद की गुहार
हाल ही में उनके बीमार होने की खबर सुनने के बाद कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से उनकी मदद करने की गुहार लगाई थी. बीसीसीआई से उनके इलाज को लेकर अपील करने की सूची में 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव भी शामिल थे. बाद में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी. अंशुमान गायकवाड़ को ब्लड कैंसर था. अंशुमान पहले इलाज के लिए लंदन गए और बाद में उन्हें वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अफसोस उन्हें बचाया नहीं जा सका और 31 जुलाई की देर रात उनका निधन हो गया.
Anshuman Gaekwad Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंशुमान गायकवाड़ के निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘श्री अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और उत्कृष्ट कोच थे. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’
Anshuman Gaekwad Passed Away: जय शाह ने भी किया ट्वीट
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी एक्स पर पोस्ट कर अंशुमान गायकवाड़ के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘श्री अंशुमान गायकवाड़ के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. पूरे क्रिकेट जगत के लिए यह दुखद घटना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’
Anshuman Gaekwad Passed Away: ऐसा रहा था क्रिकेट करियर
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अंशुमान गायकवाड़ ने देश के लिए कई यादगार पारियां खेलीं हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 671 मिनट में खेली गई उनकी 201 रनों की पारी आज भी याद की जाती है. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग के खिलाफ बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 81 रन बनाए थे, जो उनके साहस का प्रतीक है.