20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arjuna Ranatunga: श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अब दिखते हैं कुछ ऐसे, फोटो वायरल

Arjuna Ranatunga: श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा अपने क्रिकेट करियर के दौरान स्टार बल्लेबाज थे और उन्होंने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई. 1996 में टीम की जीत में उनका योगदान अहम था. क्रिकेट के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा. वह सांसद है. उनकी हालिया तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Arjuna Ranatunga: श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा की एक हालिया तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस महान क्रिकेटर के शरीर में हुए परिवर्तन को देखकर हर कोई हैरान है. रणतुंगा ने 1996 के वर्ल्ड कप में अपनी टीम को जीत दिलान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उस समय के स्टार खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को पहली बार विश्व विजेता बनाया. रणतुंगा ने खेल से संन्यास लेने के बाद राजनीति में प्रवेश किया और वह श्रीलंका में संसद सदस्य भी थे. रणतुंगा और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस तस्वीर को देखकर इंटरनेट यूजर्स पूरी तरह से दंग रह गए.

इसी महीने श्रीलंका का दौरा करेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया को इसी महीने श्रीलंका का दौरा करना है. बीसीसीआई ने शनिवार को कहा कि भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है और प्रतियोगिता की शुरुआत एक दिन आगे बढ़ाकर 27 जुलाई कर दी गई है. भारतीय टीम इस महीने के आखिर में तीन टी20 इंटरनेशनल खेलेगी. इसके बाद दो अगस्त से वनडे सीरीज शुरू हो जाएगा. पहला टी20 26 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन अब यह 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद शेष दो टी20 मैच 28 जुलाई और 30 जुलाई को खेले जाएंगे. सभी मुकाबले पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत के नये कोच के रूप में गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ले ली है.

रोहित शर्मा ने T20 World Cup फाइनल में भारत के लिए टर्निंग प्वाइंट का किया खुलासा

T20 विश्व कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या का उनके होम टाउन में जोरदार स्वागत, देखें विडियो

हार्दिक पांड्या कर सकते हैं टी20 टीम की कप्तानी

वनडे सीरीज का पहला मैच पहले एक अगस्त से शुरू होने वाला था, वह अब 2 अगस्त से शुरू होगा. इसके बाद बाकी दो मैच 4 अगस्त और 7 अगस्त को खेला जाएगा. वनडे के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. यह 2021 के बाद से भारत का इस देश में पहला सफेद गेंद वाला द्विपक्षीय दौरा होगा. उस समय द्रविड़ स्टैंड-इन कोच थे, जबकि शिखर धवन दूसरी पंक्ति की टीम की अगुआई कर रहे थे. उस अवसर पर भारत ने टी20I और वनडे सीरीज दोनों जीती थीं.

वनडे से हार्दिक ने मांगा है ब्रेक

भारत ने अब तक इस दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है. एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने वनडे सीरीज से ब्रेक मांगी है. भारत को गौतम गंभीर के रूप में नया मुख्य कोच मिल गया है और श्रीलंका दौरा उनका पहला असाइनमेंट होगा. दूसरी ओर, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सनथ जयसूर्या को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें