13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes 2023: जो रूट ने तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में किया अनोखा कारनामा

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने जहां पहली पारी में नाबाद शतक जड़ा, वहीं वह दूसरी पारी में 46 रन बनाकर स्टंप आउट हो गये. रूट अपने अब तक के टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं.

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में दबदबा कायम है. उन्होंने एजबेस्टन, बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के दौरान बल्ले से शानदार लय में दिखे. दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया. उनकी शतक के मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में पहले ही दिन 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में भी रूट ने 46 रनों का योगदान दिया.

टेस्ट में पहली बार स्टंप हुए जो रूट

जो रूट ने एक अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 46 रन पर खेल रहे रूट स्टंप आउट हो गये. नाथन लियोन की गेंद पर एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप आउट किया. इस फॉर्मेट में रूट पहली बार स्टंप आउट हुए, लेकिन उन्होंने पहली बार स्टंप आउट होने से पहले 11,168 रन बनाये.

Also Read: Ashes 2023: जो रूट के ‘रैम्प शॉट’ से हैरान रह गई पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम, वीडियो देख याद आ जाएगा IPL
इस मामले में सचिन कोहली को छोड़ा पीछे

भारत के महान सचिन जब टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट हुए थे, तब उन्होंने 7,419 रन बनाये थे. इस मामले में विराट सचिन से आगे हैं. विराट जब पहली बार टेस्ट क्रिकेट में स्टंप हुए थे, तब तक उन्होंने 8,195 रन बना लिये थे. इस मामले में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल का नाम है. पहली बार स्टंप आउट होने से पहले उन्होंने 11,414 बनाये हैं. ग्रीम स्मिथ 8,800 रन बनाकर इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं.

सचिन अब भी टॉप पर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के ही पास है. सचिन ने 329 इनिंग्स में 15921 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग के नाम 287 इनिंग्स में 13378 रन हैं. तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व जैक कैलिस हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 13289 रन बनाये हैं. भारत के ही राहुल द्रविड़ चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 13288 रन बनाये हैं. जो रूट इस सूची में 11वें नंबर पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें