18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशीष नेहरा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट इलेवन में भारत के तीसरे तेज गेंदबाज का बताया नाम

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से खेलना है. ईशांत शर्मा के चोटिल होने के बाद भारत के लिए तीसरे तेज गैंदबाज की तलाश है. पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने उस तेज गेंदबाज का नाम बताया है, जो जगह ले सकते हैं.

टीम इंडिया 26 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक्शन होगी. भारत को अपने दौरे में यहां तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे खेलने हैं. श्रृंखला में कई ऐसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है जिन्हें इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए या तो आराम दिया गया था या चोट लगी थी. टेस्ट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं.

अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी टीम में वापसी करते हैं, तो एकादश में तीसरे तेज गेंदबाज के नाम पर मामला अटक सकता है. क्योंकि टीम में कई ऐसे पेसर हैं, जिन्होंने विदेशों में प्रभावशाली प्रदर्शन किये हैं. इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे टीम प्रबंधन की दुविधा बढ़ गई है.

Also Read: विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को नहीं मिली 2021 की टेस्ट टीम में जगह, इस पूर्व क्रिकेटर ने बनायी टीम

पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में तीसरे पेसर की समस्या का समाधान बताया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि मोहम्मद सिराज वह व्यक्ति हो सकते हैं जो पहले टेस्ट में बुमराह और शमी के साथी होंगे. नेहरा ने टेलीग्राफ इंडिया से कहा कि देखिए, मुझे लगता है कि भारत के तेज आक्रमण में बुमराह और शमी दो ऑटोमेटिक विकल्प हैं.

नेहरा ने कहा कि तीसरे तेज गेंदबाज की बात करें तो मोहम्मद सिराज वह खिलाड़ी हो सकते हैं. ईशांत शर्मा चोटिल हो गये थे और दूसरे टेस्ट बनाम न्यूजीलैंड से बाहर हो गये थे, जबकि सिराज ने उस खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. यह टीम प्रबंधन की विचार प्रक्रिया और गेम प्लान पर भी निर्भर करता है और नेट पर कौन तेज दिख रहा है.

Also Read: नीरज चोपड़ा की उपलब्धि पर झूम उठे क्रिकेटर सुनील गावस्कर और आशीष नेहरा, VIDEO वायरल

नेहरा ने आगे कहा कि लेकिन अच्छी बात यह है कि जहां तक ​​तेज सेल का सवाल है, भारत के पास कई विकल्प हैं. उनके पास उमेश यादव जैसा कोई है, जो अब तक खेले गये टेस्ट मैचों (51) की संख्या के साथ सुपर-अनुभवी हैं. इसलिए यह एक अच्छी स्थिति है जिसमें टीम खुद को पाती है. उपरोक्त खिलाड़ियों के साथ, शार्दुल ठाकुर भी टीम में भारतीय तेज आक्रमण का हिस्सा हैं. लेकिन उनके इलेवन में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें