14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, केएल राहुल पहले दो मैचों से हुए बाहर

केएल राहुल चोट के कारण आगामी एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर हो गये हैं जिससे भारतीय टीम में उनकी वापसी में देरी होगी. टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि इस विकेटकीपर-बल्लेबाज की नयी चोट का जांघ की चोट से कोई संबंध नहीं है.

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल आगामी एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को घोषणा की कि 31 वर्षीय बल्लेबाज, जिन्हें चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल किया गया था, पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इससे पहले टीम की घोषणा के दौरान बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मीडिया को बताया था कि राहुल को थोड़ी परेशानी है. उन्हें चोट लगी है लेकिन वह उनके मूल चोट से अलग है और उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप के बीच सफर में राहुल फिट हो जाएंगे और टीम में योगदान देंगे.

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दो सितंबर को

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले के साथ होगी. भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के खिलाफ होगा. इस मुकाबले में अब तो केएल राहुल नहीं खेल पाएंगे. द्रविड़ ने टीम इंडिया के श्रीलंका रवानगी से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘केएल ने हमारे साथ अच्छा सप्ताह बिताया है, अच्छा खेल रहा है. वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहा है, लेकिन वह कैंडी चरण की यात्रा के पहले भाग के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा.’

Also Read: Asia Cup 2023: केएल राहुल फिट रहे तो ईशान किशन का कट सकता है पत्ता, शुभमन-रोहित का ओपनिंग करना तय

अभी एनसीए में रहेंगे केएल राहुल

द्रविड़ ने आगे कहा, ‘जब हम यात्रा कर रहे हैं तो एनसीए अगले कुछ दिनों तक उनकी देखभाल करेगा. हम 4 सितंबर (सितंबर) को फिर से मूल्यांकन करेंगे और वहां से इसे लेंगे. लेकिन संकेत अच्छे दिख रहे हैं. हालांकि वह पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.’ द्रविड़ ने यह भी बताया कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिट हैं और वह अभ्यास सत्र के दौरान सभी मापदंडों पर खरा उतरा है.

श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस में दिखाया दम

द्रविड़ ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर अभ्यास सत्र में सभी मानकों पर खरा उतरा है. हम उन्हें एशिया कप में खेलने का मौका देंगे.’ एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बीसीसीआई ने लिखा, ‘केएल राहुल वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं, लेकिन एशिया कप 2023 के भारत के पहले दो मैचों – पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.’ बीसीसीआई ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के हवाले से यह सूचना दी है.

Also Read: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप से पहले किया ‘युद्ध’ का ऐलान, कहा – मुझे अब भी मुठभेड़ पसंद है

गिल और रोहित शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग

एशिया कप को लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नेट पर पसीना बहा रहे हैं. बल्लेबाजी लाइनअप को देखा जाए तो भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है. केएल राहुल के बाहर होने के बाद ईशान किशन का रास्ता साफ हो गया है. क्योंकि संजू सैमसन को श्रेयस अय्यर के विकल्प के रूप में टीम इंडिया में जगह दी गयी है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा के ओपनिंग करने की संभावना सबसे ज्यादा है. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम लगभग फिक्स है.

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

एशिया कप के पहले दो मुकाबले में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को दो स्पिनर्स के रूप में मौका मिल सकता है. भारत रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर के रूप में टीम में रखेगा और दो एक्सपर्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप और अक्षर को आजमा सकता है. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में बीच के ओवरों में स्पिनर्स से काफी मदद मिलेगी. जडेजा को मिलाकर टीम के पास तीन स्पिनर हो जायेंगे. दो तेज गेंदबाज और हार्दिक पांड्या के रूप में एक ऑलराउंडर भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं. ईशान के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए संजू सैमसन को कुछ इंतजार करना पड़ सकता है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें