Asia Cup 2023 Ind vs Pak: एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच चल रहा विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है. दरअसल, पाकिस्तान अपने देश में ही एशिया कप आयोजित कराना चाहता है तो वहीं भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. वहीं, अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा, लेकिन भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू यानि किसी और देश में आयोजित कराए जा सकते हैं.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान एशिया कप 2023 को अपने ही देश में आयोजित करा सकता है, जिसमें भारत के सभी मुकाबले किसी दूसरे देश में आयोजित किए जा सकते हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई और पीसीबी अब इस सहमति पर पहुंचे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पाकिस्तान के बाहर किसी दूसरे देश में खेला जाएगा. हालांकि, किस देश में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले खेलेगी यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन रिपोर्ट में मुताबिक यूएई, ओमान, श्रीलंका या फिर इंग्लैंड जैसे देशों के नाम सामने आए हैं.
बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर महीने में किया जाना है. वहीं, भारत और पाकिस्तान को एक बार फिर इस टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिसमें उनके साथ एक क्वालीफाई करने वाली टीम भी शामिल होगी. वहीं दूसरे ग्रुप में गतविजेता श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें होंगी. ग्रुप चरण के दौरान प्रत्येक ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी, जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच में कम से कम 2 मुकाबले होने की पूरी संभावना है. गौरतलब है कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के चलते इस बार यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा.
Also Read: Asia Cup 2023 को लेकर Shoaib Akhtar ने दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान या श्रीलंका में हो टूर्नामेंट