नयी दिल्ली : भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एशियाई खेलों में तभी खेल पायेंगी अगर टीम 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरू होने वाले महाद्वीपीय खेलों के फाइनल में पहुंच जाएगा. पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में चार टीमें एक जून को आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की बदौलत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सीधे अंतिम आठ चरण से खेलेंगी. सभी मैचों का आधिकारिक टी20 अंतरराष्ट्रीय दर्जा होगा.
हरमनप्रीत कौर पर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सार्वजनिक तौर पर अंपायरिंग की आलोचना करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है. वह क्वार्टरफाइनल में नहीं खेल पायेंगी जो निश्चित रूप से एसोसिएट देश के खिलाफ होगा जिसके बाद पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह मैदान में नहीं उतर पायेंगी. रूतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली पुरुष टीम को एक जून तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश मिला है. पुरुष स्पर्धा में 18 टीम होंगी जबकि महिलाओं के वर्ग में 14 टीम खेलेंगी.
Also Read: हरमनप्रीत कौर से सवाल करेंगे रोजर बिन्नी और वीवीएस लक्ष्मण, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी जानकारी
महिलाओं की स्पर्धायें 19 सितंबर से शुरू होंगी और 26 सितंबर को स्वर्ण और कांस्य पदक के मैच के साथ खत्म होगी. पुरुष स्पर्धा 28 सितंबर को शुरू होंगी और फाइनल सात अक्टूबर को खेला जायेगा जो अहमदाबाद में पुरुष आईसीसी 50 ओवर के विश्व कप के शुरू होने के एक दिन बाद होगा. अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो उन्हें लगातार तीन दिन – पांच अक्टूबर (क्वार्टरफाइनल), छह अक्टूबर (सेमीफाइनल) और सात अक्टूबर (फाइनल) खेलना होगा.
पूरी संभावना है कि भारत का क्वार्टरफाइनल अफगानिस्तान या बांग्लादेश की दूसरे दर्जे की टीम से होगा क्योंकि दोनों देशों की मुख्य टीम भारत में उस समय चल रहे विश्व कप में होंगी. पूरी संभावना है कि पुरुष टीम उद्घाटन समारोह शुरू होने से पहले खेल गांव पहुंचेगी क्योंकि उनका अभियान शुरू होने से पहले करीब दो हफ्ते का समय होगा. साथ ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पुष्टि नहीं की है कि क्रिकेट टीम खेल गांव में ठहरेंगी या फिर शहर के पांच सितारा होटल में.
Also Read: हरमनप्रीत कौर पर लगा दो मैचों का प्रतिबंध, बांग्लादेश में गुस्सा दिखाने पर आईसीसी ने की कड़ी कार्रवाई
हांगझोउ खेलों में पुरुष और महिला स्पर्धाओं में कुल 32 मैच होंगे जिसमें से 18 पुरुष और 14 महिलाओं के मैच होंगे. भारतीय टीम अगर फाइनल तक खेलती है तो उसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे) से मैच खेलने होंगे. बता दें कि एशियन गेम्स के लिए पुरुष टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनके वर्ल्ड कप टीम में होने की संभावना नहीं है. बीसीसीआई ने ऐसी ही टीम चुनी हैं, जिनके नामों पर विचार वर्ल्ड कप के लिए नहीं किया जायेगा.
भारतीय सीनियर महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी.
भारतीय सीनियर पुरुष टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह.
स्टैंडबाय : यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन.
तीरंदाजी टीम : अतानु दास, नीरज चौहान, अदिति जयसवाल, सिमरनजीत कौर, रजत चौहान, ऋषभ यादव, ज्योति सुरेखा वेन्नम, साक्षी चौधरी, धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय, भजन कौर, अंकिता भक्त, प्रथमेश जावकर, ओजस देवताले, अवनीत कौर, अदिति स्वामी.
बैडमिंटन टीम : चिराग शेट्टी, एमआर अर्जुन, अश्मिता चालिहा, मालविका बंसोड़, ट्रीसा जॉली, तनीषा क्रैस्टो, एचएस प्रणय, मिथुन मंजूनाथ, किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, लक्ष्य सेन, ध्रुव कपिला, पीवी सिंधु, अनुपमा उपाध्याय, गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा, रोहन कपूर, एन सिक्की रेड्डी, साई प्रतीक के.
मुक्केबाजी टीम : स्वीटी बूरा (75 किग्रा), मनीषा मौन (57 किग्रा), लवलीना बोर्गोहेन (69 किग्रा), निकहत जरीन (51 किग्रा), जैस्मीन लेम्बोरिया (60 किग्रा).
घुड़सवारी टीम : अमर सरीन, प्रणय खरे, यशान खंबाटा, जहान सीतलवाड़, दीपांशु श्योराण, अपूर्व दबडे, राजू सिंह भदोरिया, विकास कुमार, आशीष लिमये, हृदय छेदा.
ईस्पोर्ट्स टीम : केतन, दर्शन, आकाश शांडिल्य, कृष, सानिन्ध्य मलिक, शुभम, अभिषेक, चरणजोत सिंह, मयंक प्रजापति, करमन सिंह टिक्का, समर्थ अरविन्द त्रिवेदी, अयान बिस्वास, अक्षज शेनॉय, आदित्य सेल्वराज, मिहिर रंजन.
गोल्फ टीम : अवनी प्रशांत, एसएसपी चौरसिया, शुभंकर शर्मा, अनिर्बान लाहिड़ी, अदिति अशोक, खलिन जोशी, प्रणवी उर्स.
भारतीय हॉकी महिला टीम
भारतीय हॉकी पुरुष टीम