बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को लगता है कि राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक से चूकने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करेगी. पिछले साल भारतीय टीम बर्मिंघम में महिला क्रिकेट के राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गयी थी, उसे फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी. हाल के वर्षों में टीम को बड़े टूर्नामेंट के तीन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.भारतीय महिला टीम ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर सीधे एशियाई खेलों के क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
एशियाई खेलों में हम जीतेंगे गोल्ड
गायकवाड़ ने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘निश्चित रूप से, हम एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ खेल चुके हैं, लेकिन हम उसके बारे में सोचते नहीं रह सकते, हमें अपनी टीम पर भरोसा है, हम स्वर्ण पदक जीत सकते हैं.’ गायकवाड़ भारत के पिछले दौरे (बांग्लादेश के खिलाफ) पर टीम का हिस्सा नहीं थी, जिसमें टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 2-1 से जीती जबकि वनडे श्रृंखला 1-1 से बराबर रही. गायकवाड़ ने कहा, ‘मैं बांग्लादेश दौरे के दौरान रिहैबिलिटेशन में थी और आराम कर रही थी. ऐसा नहीं था कि मुझे टीम से बाहर किया गया था.’
भारत के लिए दो टेस्ट, 64 वनडे और 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी यह स्पिनर इस समय महिला प्रीमियर लीग की टीम यूपी वारियर्स के भारतीय खिलाड़ियों के लिये लगे सत्र से इतर के शिविर में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने शिविर में काफी अच्छा काम किया है. हमें किसी विशेष विभाग पर काम करने की जरूरत नहीं है लेकिन उन विभागों में सुधार कर सकते हैं जिसमें हम बेहतर कर सकते थे और हमारा ध्यान सिर्फ इसी पर लगा है.’ गायकवाड़ ने कहा, ‘हमारा ध्यान सभी विभागों में सुधार करने पर है, जिसमें क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी शामिल है. विशेषकर बल्लेबाजों ने अपने स्ट्रोक्स पर काम करने की कोशिश की है.’
एशियन गेम्स के फाइनल में खेल पाएंगी हरमनप्रीत
हरमनप्रीत कौर पर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सार्वजनिक तौर पर अंपायरिंग की आलोचना करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है. वह क्वार्टरफाइनल में नहीं खेल पायेंगी जो निश्चित रूप से एसोसिएट देश के खिलाफ होगा जिसके बाद पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह मैदान में नहीं उतर पायेंगी. रूतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली पुरुष टीम को एक जून तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश मिला है. पुरुष स्पर्धा में 18 टीम होंगी जबकि महिलाओं के वर्ग में 14 टीम खेलेंगी.
19 सितंबर से शुरू होगा महिला क्रिकेट
महिलाओं की स्पर्धायें 19 सितंबर से शुरू होंगी और 26 सितंबर को स्वर्ण और कांस्य पदक के मैच के साथ खत्म होगी. पुरुष स्पर्धा 28 सितंबर को शुरू होंगी और फाइनल सात अक्टूबर को खेला जायेगा जो अहमदाबाद में पुरुष आईसीसी 50 ओवर के विश्व कप के शुरू होने के एक दिन बाद होगा. अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो उन्हें लगातार तीन दिन – पांच अक्टूबर (क्वार्टरफाइनल), छह अक्टूबर (सेमीफाइनल) और सात अक्टूबर (फाइनल) खेलना होगा.
एशियन गेम्स में भारतीय टीम
भारतीय सीनियर महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी.
भारतीय सीनियर पुरुष टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह.
स्टैंडबाय : यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन.
एशियन गेम्स के लिए भारतीय दस्ते
तीरंदाजी टीम : अतानु दास, नीरज चौहान, अदिति जयसवाल, सिमरनजीत कौर, रजत चौहान, ऋषभ यादव, ज्योति सुरेखा वेन्नम, साक्षी चौधरी, धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय, भजन कौर, अंकिता भक्त, प्रथमेश जावकर, ओजस देवताले, अवनीत कौर, अदिति स्वामी.
बैडमिंटन टीम : चिराग शेट्टी, एमआर अर्जुन, अश्मिता चालिहा, मालविका बंसोड़, ट्रीसा जॉली, तनीषा क्रैस्टो, एचएस प्रणय, मिथुन मंजूनाथ, किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, लक्ष्य सेन, ध्रुव कपिला, पीवी सिंधु, अनुपमा उपाध्याय, गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा, रोहन कपूर, एन सिक्की रेड्डी, साई प्रतीक के.
मुक्केबाजी टीम : स्वीटी बूरा (75 किग्रा), मनीषा मौन (57 किग्रा), लवलीना बोर्गोहेन (69 किग्रा), निकहत जरीन (51 किग्रा), जैस्मीन लेम्बोरिया (60 किग्रा).
घुड़सवारी टीम : अमर सरीन, प्रणय खरे, यशान खंबाटा, जहान सीतलवाड़, दीपांशु श्योराण, अपूर्व दबडे, राजू सिंह भदोरिया, विकास कुमार, आशीष लिमये, हृदय छेदा.
ईस्पोर्ट्स टीम : केतन, दर्शन, आकाश शांडिल्य, कृष, सानिन्ध्य मलिक, शुभम, अभिषेक, चरणजोत सिंह, मयंक प्रजापति, करमन सिंह टिक्का, समर्थ अरविन्द त्रिवेदी, अयान बिस्वास, अक्षज शेनॉय, आदित्य सेल्वराज, मिहिर रंजन.
गोल्फ टीम : अवनी प्रशांत, एसएसपी चौरसिया, शुभंकर शर्मा, अनिर्बान लाहिड़ी, अदिति अशोक, खलिन जोशी, प्रणवी उर्स.
भारतीय हॉकी महिला टीम
भारतीय हॉकी पुरुष टीम
Also Read: IND vs WI: ‘धोनी होते तो ऐसा कभी नहीं करते’, फैंस क्यों हुए कप्तान हार्दिक पांड्या से नाराज