15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games: महिला और पुरुष टीम का ऐलान, रिंकू सिंह को मिला टीम इंडिया में मौका, गायकवाड़ बने कप्तान

Asian Games 2023 के लिए बीसीसीआई ने महिला और पुरुष टीमों की घोषणा कर दी है. पुरुष टीम में रिंकू सिंह को मौका दिया गया है. वर्ल्ड कप की वजह से रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया है. महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथ में होगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला और पुरुष टीमों की घोषणा कर दी है. वनडे विश्व कप के दौरान इस आयोजन के होने के कारण बीसीसीआई ने पुरुषों की बी टीम चुनी है और रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया है. आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को भी टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिल गया है. एशियाई खेलों में क्रिकेट आखिरी बार 2014 में खेला गया था जब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था.

हरमनप्रीत कौर होंगी कप्तान

युवा तेज गेंदबाज टिटास साधु को सितंबर अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. महिला क्रिकेट स्पर्धा 19 से 28 सितंबर तक खेली जायेंगी. दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज साधु ने दक्षिण अफ्रीका में पहले अंडर 19 महिला विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान होंगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होगी.

Also Read: Watch: शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया गले, बचपन के कोच ने की जमकर तारीफ
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, टिटास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मीनू मणी, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बेरेडी.

स्टैंडबाय : हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम

रूतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह.

स्टैंडबाय : यश ठाकुर, साइ किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साइ सुदर्शन.

एक दिन बाकी, कई भारतीय टीमों की घोषणा नहीं

एशियाई खेलों के लिये टीमों की घोषणा करने की समय सीमा शनिवार 15 जुलाई को खत्म हो जायेगी लेकिन एथलेटिक्स, हॉकी समेत कई खेलों में भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. निशानेबाजी, मुक्केबाजी, तीरंदाजी और बैडमिंटन टीमों की घोषणा की जा चुकी है. भारतीय कुश्ती महासंघ के लिये समय सीमा बढ़ाकर 23 जुलाई कर दी गई है. हॉकी की अंतिम टीम की घोषणा अगले महीने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद होगी. एशियाई खेल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में खेले जायेंगे.

एशियाड में भारतीय खिलाड़ी इन खेलों में चुनौती पेश करेंगे

एथलेटिक्स : टीम का ऐलान नहीं.

बैडमिंटन : टीम घोषित.

टेनिस : आईओए को सूची सौंपी.

कुश्ती : समय सीमा 23 जुलाई तक बढ़ी.

तीरंदाजी : टीम घोषित.

क्रिकेट, महिला और पुरुष : टीम घोषित

हॉकी : आईओए को सूची सौंपी लेकिन टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं.

निशानेबाजी : टीम घोषित.

टेबल टेनिस : टीम घोषित.

स्क्वाश : आईओए को सूची सौंपी लेकिन टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं.

एक्वाटिक्स : टीम घोषित.

मुक्केबाजी : टीम घोषित.

भारोत्तोलन : टीम घोषित.

जिम्नास्टिक : टीम घोषित.

घुड़सवारी : टीम तय, घोषणा शनिवार को.

शतरंज : टीम घोषित.

गोल्फ : टीम घोषित.

ब्रिज : टीम घोषित.

ईस्पोटर्स : टीम घोषित.

जु जित्सु : टीम घोषित.

कराटे : टीम घोषित.

नौकायन : टीम घोषित.

पाल नौकायन : टीम घोषित.

स्केटबोर्डिंग : टीम घोषित.

सॉफ्टबॉल : टीम घोषित.

तलवारबाजी : टीम घोषित.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें