भारत का तीसरी बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर क्रिकेट फैन्स को 20 साल पहले जो घाव दिया था, उसे फिर से हरा कर दिया. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया को उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा. विजेता के रूप में ऑस्ट्रेलिया को करीब 33 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली, तो भारत को केवल 16 करोड़ रुपये मिले.
भारतीय टीम के सम्मान में एस्ट्रोटॉक ने यूजर्स के लिए खोला खजाना
भारतीय टीम भले ही वर्ल्ड कप तीसरी बार नहीं जीत पाई, लेकिन भारत के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर एस्ट्रोटॉक ने अपने यूजर्स के लिए खजाना खोल दिया है. एस्ट्रोटॉक के सीईओ पुनित गुप्ता ने अपने यूजर्स को 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया. इससे पहले उन्होंने भारत की वर्ल्ड कप जीतपर ऐसा करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने भारत के सम्मान में अपनी योजना में बड़ा फेरबदल किया. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, भले ही भारत नहीं जीता, एस्ट्रोटॉक अभी भी खेलने वाली भारतीय टीम के सम्मान में 100 करोड़ दे रहा है.
कभी हम हारते हैं, कभी हम जीतते हैं : पुनित गुप्ता
पुनित गुप्ता ने अपने पोस्ट में लिखा, एक क्रिकेट प्रशंसक के रूप में टीम को हारते हुए देखना इससे अधिक दुखद नहीं हो सकता. हमने इस टूर्नामेंट में ऐसा दबदबा बनाया जैसा किसी अन्य देश ने कभी नहीं बनाया. लेकिन यही तो जीवन है. कभी हम हारते हैं, कभी हम जीतते हैं. हम आज हार गए और आंसू बहाए, हमें इस टीम पर गर्व होना चाहिए. हमें इस भारतीय टीम को थोड़ा प्यार और समर्थन देना चाहिए, उन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है. विश्व कप न जीत पाने के बावजूद मुझे उन पर बहुत गर्व है. हम 100 करोड़ की रकम अपने यूजर्स के बीच बांट रहे हैं, क्योंकि आज हम हार गए इसके बावजूद हमें अपनी टीम इंडिया पर गर्व है. कृपया थोड़ा प्यार फैलाएं! टीम इंडिया इसकी हकदार है.
Also Read: रोहित शर्मा बतौर कप्तान पास हुए या फेल? वर्ल्ड कप 2023 में हार से बाद जाएगी कप्तानी!— Puneet Gupta (@iPuneetGupta) November 19, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले से पहले एस्ट्रोटॉक के सीईओ ने किया था 100 करोड़ रुपये देने का वादा
दरअसल एस्ट्रोटॉक के फाउंडर और सीईओ पुनित गुप्ता ने ऐलान किया था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है, तो वो एस्ट्रोटॉक के यूजर्स को 100 करोड़ रुपये देंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में ऐलान किया था और बताया था कि भारत की वर्ल्ड कप जीत पर एस्ट्रोटॉक अपने यूजर्स को वॉलेट में 100 करोड़ रुपये बांटेगा.
Also Read: कपिल देव को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए इनवाइट नहीं किए जाने पर भड़के जयराम रमेश, कह दी बड़ी बातपुनित गुप्ता ने क्या किया था ऐलान
दरअसल पुनित गुप्ता ने फाइनल मुकाबले से पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लंबा पोस्ट डाला और लिखा था, मैंने सोचा इस बार हम क्या कर सकते हैं. पिछली बार मेरे साथ कुछ ही दोस्त थे, जिनके साथ मैं अपनी खुशियां बांट सका था. लेकिन इस बार एस्ट्रोटॉक कई यूजर्स मेरे साथ हैं. वे मेरे दोस्त हैं और उनके साथ अपनी खुशी साझा करने का आवसर मुझे मिला है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि इसको लेकर उन्होंने अपने फाइनेंस टीम के साथ बातचीत की और निर्णय लिया कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है, तो वो अपने यूजर्स को 100 करोड़ रुपये बांटेंगे.
Also Read: वर्ल्ड कप 2023 में विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से जमकर बरसे रन, टॉप 10 में केवल एक भारतीय