26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AUS vs PAK: कामरान गुलाम ने पैट कमिंस को चिढ़ाया, अगली ही गेंद पर हो गए आउट, वीडियो

AUS vs PAK: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने पहले वनडे मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. कप्तान पैट कमिंस ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को सीरीज में बढ़त दिला दी.

AUS vs PAK: कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के ऑलराउंडर प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में कंगारुओं ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच के दौरान एक मजेदार वाकया कैमरे में कैद हो गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने वाले पाकिस्तानी स्टार कामरान गुलाम ने बल्लेबाजी करते समय कमिंस को चिढ़ाने का प्रयास किया और कमिंस ने अगली ही गेंद पर उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कामरान पहले मैच में 6 गेंदों पर सिर्फ 5 रन ही बना पाए.

AUS vs PAK: पैट कमिंस ने की कमाल की गेंदबाजी

पैट कमिंस ने कामरान गुलाम को एक ऐसी गेंद पर आउट कर दिया, जिसे खेल पाना काफी मुश्किल था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गुलाम ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर कमिंस को चिढ़ाने की कोशिश की. कमिंस ने पाकिस्तानी स्टार की हरकतों का जवाब मुस्कुराकर दिया. अगली ही गेंद पर तेज गेंदबाज ने एक शानदार बाउंसर फेंकी जिसका कामरान के पास कोई जवाब नहीं था. गेंद कामरान के दस्तानों को छूती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गई. केवल 5 रन के निजी स्कोर पर गुलाम को पवेलियन लौटना पड़ा.

BGT2024-25: 10 साल से भारत से हार रही कंगारू टीम, कमिंस बोले अबकी बार हम जरूर जीतेंगे

AUS vs PAK: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया

AUS vs PAK: सबसे अधिक 44 रन रिजवान ने बनाए

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी पर पाकिस्तान को 203 के स्कोर पर ढेर कर दिया. नवनियुक्त कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक 44 रन बनाए. हालांकि सटीक गेंदबाजी के सामने वे संघर्ष करते रहे और 47वें ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गई. स्टार्क ने तीसरे ओवर में ही सैम अयूब के स्टंप उखाड़ दिए. पूर्व कप्तान बाबर आजम इसके बाद क्रीज पर आए.

Gbgoei4Bsaaxhul
Aus vs pak: कामरान गुलाम ने पैट कमिंस को चिढ़ाया, अगली ही गेंद पर हो गए आउट, वीडियो 2

AUS vs PAK: 2 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

बाबर अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने रिजवान के साथ 39 रन जोड़े. लेकिन स्पिनर एडम जंपा गेंदबाजी करने आए और अपनी चौथी गेंद पर आजम को 37 के स्कोर पर आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. इसके बाद रिजवान पार्ट टाइम स्पिनर मार्नस लाबुशेन की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में इंग्लिस को कैच दे बैठे. शाहीन शाह अफरीदी ने मनोरंजक 24 रन बनाए. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नसीम शाह ने महत्वपूर्ण 40 रन जोड़े, जिसमें चार छक्के शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 33.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मुकाबला जीत लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें