15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AUS vs SA Boxing Day: डेविड वॉर्नर ने सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, 100वें टेस्ट में जड़ा शतक

AUS vs SA Boxing Day Test David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है. साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं.

AUS vs SA Boxing Day Test David Warner Century: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. वह ऐसा करने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऐसा किया है. इस मैच में वॉर्नर ने टेस्ट करियर में अपने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.

100वें टेस्ट में जड़ा शतक

डेविड वॉर्नर ने लगभग तीन साल बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है. वह ऐसा करने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए वह ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग ने किया था. वॉर्नर लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन मेलबर्न की मुश्किल पिच पर उन्होंने अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया है और टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं.


टेस्ट में पूरे किए 8 हजार रन

डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ-साथ अपने टेस्ट करियर में 8 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. यह उनका टेस्ट करियर में 25 शतक है. वह सुनील गावस्कर (33), एलेस्टेयर कुक (31), मैथ्यू हेडन (30) और ग्रीम स्मिथ (27) के बाद टेस्ट में सलामी बल्लेबाजों में पांचवां सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही यह सभी प्रारूपों में उनका 45वां शतक भी था, जो विराट कोहली (72) के बाद सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरा सबसे अधिक है, और विश्व क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों के रूप में संयुक्त रूप से महान सचिन तेंदुलकर के साथ अपना नाम रखते हैं.

Also Read: WTC 2023 Points Table: भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दावेदारी मजबूत
100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

कॉलिन काउड्रे (इंग्लैंड) – 1968

जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) – 1989

गॉर्डन ग्रिनिज (वेस्टइंडीज) – 1990

एलेक स्टुअर्ट (इंग्लैंड) – 2000

इंजमाम उल हक (पाकिस्तान) – 2005

रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 2006

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) – 2012

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – 2017

जो रूट (इंग्लैंड) – 2021

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें