24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AUS vs SL T20 WC: लय में लौटे वार्नर, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग

Australia beat Sri Lanka by 7 wickets ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर ने 42 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाये. फिंच ने 37 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 28 रन बनाये. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने दो और दासुन शनाका ने एक विकेट चटकाये.

AUS vs SL T20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 1 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के 155 रन के लक्ष्य को 17 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर ने 42 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाये. फिंच ने 37 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 28 रन बनाये. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने दो और दासुन शनाका ने एक विकेट चटकाये.

पहले विकेट के लिए वॉर्नर और फिंच के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी बनी. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका फिंच के रूप में लगा. फिंच जब आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 6.5 ओवर में 70 रन था. उसके बाद बल्लेबाजी करने आये मैक्सवेल एक शानदार चौका जड़ने के बाद 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गये. उसके बाद डेविड वॉर्नर 65 रन बनाकर हसरंगा के शिकार हुए.

Also Read: T20 WC में टीमों की सबसे बड़ी टेंशन आयी सामने, पाक मैच में भी टीम इंडिया का बना था सबसे बड़ा ‘दुश्मन’

वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस ने टीम को जीताकर ही पवेलियन लौटे. स्मिथ 26 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 28 रन बनाये, तो स्टोइनिस 7 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाये.

Also Read: IND vs PAK T20 WC: फाइनल में भारत-पाकिस्तान को देखना चाहता है यह दिग्गज क्रिकेटर, कह दी बड़ी बात

इससे पहले कुसल परेरा और चरिथ असलंका की 35-35 रन की पारियों के बाद आखिरी ओवरों में भानुका राजपक्षे के नाबाद 33 की आक्रामक बल्लेबाजी से श्रीलंका ने छह विकेट पर 154 रन बनाये.

परेरा ने 25 गेंद तो वहीं असलंका ने 27 गेंद की पारी में एक समान चार चौके और एक छक्का जड़ा. राजपक्षे ने भी 26 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिये. इसमें जम्पा काफी किफायती रहे. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें