15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AUS VS SL: कौन सी टीम जीतेगी अपना पहला मैच, जानें इकाना स्टेडियम के मौसम और पिच का हाल

विश्व कप का 14वां मैच सोमवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका खेला जाना है. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे खेला जाएगा. चलिए जानते हैं, मैच के दौरान क्या बारिश खलल डालेगी या नहीं और साथ ही साथ किस टीम को मिलेगा पिच का फायदा.

विश्व कप 2023 का 14वां मैच सोमवार को  ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका खेला जाना है. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अब तक विश्व कप में 2-2 मुकाबले खेले हैं. लेकिन दोनों में से कोई भी टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में किसी एक टीम का खाता खुलेगा. दोनों टीमें  ये मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी. जो भी टीम ये मुकाबला हारेगी उनका सुपर-4 में पहुंचना बिल्कुल नामुमकिन हो जाएगा. ये मुकाबला काफी रोमांच से भरा हुआ होगा. तो चलिए जानते है सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले का मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट, कौन सी टीम का खुलेगा जीत के साथ खाता.

AUS VS SL: पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम की पिच धीमी है जिसके कारण वहां रन काफी मुश्किल से बनता है. ये पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए जानी जाती है. पिच पर गेंद रुक कर आती है, जिसके कारण इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है. कई दफा इस पिच पर बल्लेबाजों को बॉल के साथ संघर्ष करते देखा गया है. लेकिन इस पिच की एक खासियत यह भी है कि यदि इस पिच पर बल्लेबाज सेट हो गए तो वह खुलकर अपना खेल भी खेल सकते हैं. आईपीएल में भी लखनऊ में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला था. 12 अक्टूबर को इस पिच पर  साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से अधिक रन बोर्ड पर लगा दिए थे और कंगारुओं को 200 रन के अंदर ही समेट दिया था.

Also Read: Dream 11, AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के इन खिलाड़ियों को लेकर बनाएं टीम, करोड़पति बनने का है मौका
इस मैदान पर खेले जा चुके हैं 10 मुकाबले

अब तक लखनऊ के इस मैदान में कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 3 पहले बल्लेबाजी और 7 दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. आंकड़े देखकर तो यही लगता है कि जो कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी का चयन करेगा. इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर वनडे में 228 रन है जबकि दूसरी पारी का 208 है.

AUS VS SL: मौसम पूर्वानुमान

लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम का मौसम सोमवार के दिन बिल्कुल साफ रहेगा. दिन का तापमान 34 डिग्री वहीं शाम के समय तापमान गिरकर 28 डिग्री हो जाएगा. बारिश होने की संभावना बिल्कुल कम बताई जा रही है. खिलाड़ियों और वहां मौजूद दर्शक को हल्की गर्मी का एहसास हो सकता है. सभी को एक रोमांच से भर खेल देखने को मिलेगा.

Also Read: IND vs PAK: बशीर चाचा ने खोल दी पाकिस्तान की पोल, बोले- नीली शर्ट देखते ही…
ऑस्ट्रेलियाई टीम

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • डेविड वॉर्नर

  • मार्नस लाबुशेन

  • स्टीव स्मिथ

  • ट्रेविस हेड

  • कैमरन ग्रीन

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • मार्कस स्टोयनिस

  • मिचेल मार्श

  • सीन एबट

  • एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)

  • जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)

  • एडम जैम्पा

  • जोश हेजलवुड

  • मिचेल स्टार्क

श्रीलंकाई टीम

  • कुसल मेंडिस (कप्तान)

  • चरिथ असलंका

  • डिमुथ करुणारत्ने

  • पाथुम निसंका

  • सदीर समरविक्रमा

  • चमीका करुणारत्ने

  • धनंजय डि सिल्वा

  • डुनिथ वेल्लालागे

  • दुशन हेमंथा

  • कुसल परेरा

  • दिलशन मदुशंका

  • कसुन रजिथा

  • लाहिरू कुमारा

  • महीश तीक्षणा

  • मथीशा पथिराना

Also Read: IND VS PAK: मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट से मांगी कुछ खास चीज, कोहली ने नही किया मना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें