Ricky Ponting Health Update: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग की तबीयत बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब उनकी हेल्थ को लेकर अच्छी खबर आई है. दरअसल, पोंटिंग अपना इलाज कराकर आज कमेंटरी पैनल में शामिल हुए और अपनी हेल्थ को लेकर जानकारी भी दी.
शुक्रवार को चेस्ट पेन की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचे रिकी पोंटिंग अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. वह फिर से कमेंट्री पैनल में जुड़ गए हैं. पोंटिंग ने यहां खुद अपना स्वास्थ्य का हाल बताते हुए कहा कि ‘मैने जस्टिन लैंगर को अपने चेस्ट पेन की बारे में बताया था जो उस समय मेरे साथ कमेंट्री कर रहे थे. अगले 10-15 मिनट के बाद मैं अस्पताल में था जहां मुझे मेरे अनुसार बेस्ट ट्रीटमेंट मिला’. बता दें कि पोंटिंग पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन चैनल 7 के लिए कमेंट्री कर रहे थे. इसी दौरान वह कुछ असहज महसूस करने लगे और उन्हें लंच के समय अस्पताल ले जाया गया था.
"I mentioned to JL who was commentating with me that I'd had these pains in my chest … 10 or 15 minutes later I was in the hospital getting the best treatment I possibly could."
– @RickyPonting talks about his last 24 hours pic.twitter.com/GnW8OADghg
— 7Cricket (@7Cricket) December 3, 2022
Also Read: IND vs BAN: पहले वनडे में जीत दर्ज करने उतरेगा भारत, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पोंटिंग ने 168 टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया है, उन्होंने 51.85 के औसत से 41 शतक और 62 अर्द्धशतक के साथ 13,378 रन बनाये हैं. 375 एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 42.03 के औसत से 13,704 रन बनाये. जिसमें 30 शतक और 82 अर्धशतक शामिल हैं. 17 टी20 आई में, उन्होंने 28.64 की औसत से 401 रन बनाये और अपनी टीम के लिए दो अर्द्धशतक भी जड़े हैं.
रिकी पोंटिंग उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसने 1999, 2003 और 2007 में लगातार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. बाद में उन्होंने कप्तान के रूप में दो और टूर्नामेंटों में टीम को जीत दिलायी है. इस समय पोंटिंग चैनल 7 के कमेंट्री पैनल में अपने टीम के पुराने साथी मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर के साथ हैं.