Australia Cricket: आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अनकैप्ड पर्थ स्कॉर्चर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कूपर कोनोली को सितंबर में शुरू होने वाले स्कॉटलैंड और इंग्लैंड T20I के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है, जबकि चयनकर्ताओं ने पूरे दौरे के लिए शीर्ष तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम दिया है.
डेविड वार्नर के संन्यास के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने फ्रेजर को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शीर्ष पर उनकी जगह लेने के लिए चुना, साथ ही उन्हें इंग्लैंड के वनडे के लिए भी चुना गया.
ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका में हाल ही में संपन्न टी-20 विश्व कप में सुपर 8 से बाहर होने वाली टीम की तुलना में अपेक्षाकृत नई टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम का चयन किया है, लेकिन अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए वनडे टीम में अभी भी नियमित नाम ही हैं. ऑस्ट्रेलिया तीन टी-20 मैचों के लिए स्कॉटलैंड का सामना करेगा, उसके बाद वह इतने ही टी-20 मैचों और पांच एकदिवसीय मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा.
Cooper Connolly ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के उभरते हुए सितारे
इस बीच, कोनोली ने एक दर्जन से ज्यादा घरेलू टी20I (15) में हिस्सा लिया है, लेकिन इससे पहले पर्थ स्कॉर्चर्स को BBL खिताब जीतने में मदद करने में वे काफी मददगार साबित हुए थे. कोनोली 145 से ज्यादा की रफ़्तार से गेंदबाजी करते हैं, उनकी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी कप्तान को गेंदबाजी करते समय ज्यादा विकल्प देती है. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने शेफ़ील्ड शील्ड में अपने डेब्यू पर 90 रन भी बनाए थे.
ESPNcricinfo के अनुसार राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, ‘हम कूपर को टी20 टीम में अपना पहला मौका देने पर विशेष रूप से प्रसन्न हैं, क्योंकि पिछले 12 महीनों में हमने जेक, स्पेंसर, जेवियर और आरोन जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. वे व्हाइट-बॉल सेट-अप में कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस और जोश इंगलिस जैसे खिलाड़ियों के साथ जुड़ने की रोमांचक संभावनाएं हैं.’
Australia Cricket: Mitchell Marsh होंगे कप्तान
ऑलराउंडर मिचेल मार्श यूके दौरे पर T20I और वनडे टीम की अगुआई करेंगे, जबकि चयनकर्ताओं ने कमिंस को न चुनकर उन्हें विस्तारित घरेलू गर्मियों के लिए आराम देने का फैसला किया है. इस बीच, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंग्लैंड वनडे के लिए वापसी करेंगे, जबकि मैथ्यू शॉर्ट – 20 टीमों के टूर्नामेंट के दौरान यात्रा करने वाले रिजर्व खिलाड़ियों में से एक, वनडे टीम में शामिल हैं.
हालांकि, टी-20 विश्व कप खेलने वाली टीम से एश्टन एगर और मैथ्यू वेड को बाहर कर दिया गया है, जबकि वार्नर अपने संन्यास के बाद से अब टीम से बाहर हैं, हालांकि जरूरत पड़ने पर वह अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं.
बेली ने कहा, ‘यह दौरा हमें डेविड वार्नर और मैथ्यू वेड की अनुपस्थिति में कुछ नए खिलाड़ियों को लाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है, साथ ही कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को होम समर और अगले वर्ष की व्यस्त पहली छमाही के लिए तैयारी करने का समय भी प्रदान करेगा.’
Also Read: Copa America final: अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर जीता रिकॉर्ड 16वां खिताब
‘आप मुझे कम से कम…..तक खेलते हुए देखेंगे’-Rohit Sharma ने संन्यास पर किया बड़ा खुलासा
UK दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा
ENG के खिलाफ AUS की वनडे टीम –
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा