12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषि सुनक के ऑस्ट्रेलियाई टीम पर आरोप के बाद आया ऑस्ट्रेलिया के पीएम का बयान, अपने खिलाड़ियों का किया बचाव

दूसरे एशेज टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो का विवादित रन आउट का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है. क्रिकेट प्रशंसकों से आगे निकलकर यह मुद्दा अब दोनों देश के प्रधानमंत्रियों तक पहुंच गया है. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के बयान के बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम का बयान सामने आया है.

दूसरे एशेज टेस्ट का आखिरी दिन काफी तनावपूर्व रहा. जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट के कारण मैदान के अंदर और बाहर ऑस्ट्रेलिया टीम की काफी आलोचना हो रही है. दोनों देशों के प्रशंसक अपनी-अपनी टीमों का बचाव कर रहे हैं. यहां तक कि दोनों देश के प्रधानमंत्री भी अब आमने-सामने आ गये हैं. मामले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बयान के कुछ घंटे बार ऑस्ट्रेलियाई पीएम का बयान भी सामने आया है.

क्या कहा ऋषि सुनक ने

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक प्रवक्ता के माध्यम से एक आधिकारिक बयान में इंग्लैंड टीम का समर्थन किया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर खेल की भावना का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री (इंग्लैंड के कप्तान) बेन स्टोक्स से सहमत हैं जिन्होंने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया की तरह कोई मैच नहीं जीतना चाहेंगे.’ हालांकि सुनक ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के समक्ष कोई आधिकारिक विरोध दर्ज नहीं कराया है.

Also Read: Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो Out or Not Out, जानें क्या कहते हैं नियम, रन आउट के बाद लॉर्ड्स में हुआ था हंगामा
क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को “धोखेबाज” कहने के लिए अंग्रेजी प्रशंसकों और मीडिया पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया है. अल्बानीज ने ट्विट किया, ‘मुझे हमारी पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों पर गर्व है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती दो एशेज मैच जीते हैं. वही पुरानी ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा जीतती है. ऑस्ट्रेलिया एलिसा हीली और पैट कमिंस और उनकी टीमों के साथ है और जीतकर घर लौटने के बाद उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक है.

क्या था विवाद

इंग्लैंड खेल के आखिरी दिन लंच तक मजबूत स्थिति में दिख रहा था. लेकिन लंच से पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो रन आउट हो गये. बेयरस्टो उस समय आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद गेंद को डेड मानकर क्रीज के बाहर निकल गये और इस बीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उनको रन आउट कर दिया. तीसरे अंपायर ने समीक्षा के बाद जॉनी को आउट करार दिया. प्रशंसकों को खेल के जानकारों से इसे खेल भावना के खिलाफ बताया और स्टेडियम में दर्शकों और यहां तक कि एमसीसी के सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को खूब खरी-खोटी सुनायी. ऑस्ट्रेलिया अंत में 43 रन से यह मैच जीत गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें