2023 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की धुलाई के बाद पाकिस्तान का दंभ तोड़नेवाली रोहित सेना का विजय रथ सरपट दौड़ रहा. पहले चरण के खेले गये छह में से छह मुकाबले जीत कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. भारत के अब मुकाबले श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड से बचे हैं, जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी चमक बिखेर रही है, लग नहीं रहा है कि आगे भी टीम की जीत पर कोई ग्रहण लग पायेगा. क्रिकेट पंडित भी मान रहे हैं कि भारत अपराजेय रहते हुए खिताब जीतने की ताकत रखता है. अगर ऐसा हुआ, तो रोहित सेना वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के क्लब में शामिल हो जायेगी, जिन्होंने अपराजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया है. वेस्टइंडीज ने 1975 व 1979 विश्व कप में, तो ऑस्ट्रेलिया 2003 और 2007 विश्व कप में अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया था. 1996 में भी श्रीलंका ऐसा कर चुका है.
1975 व 1979 विश्व कप : वेस्टइंडीज ने पांच में से पांच मैच जीते थे
इंग्लैंड में 1975 में आयोजित पहले वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज से विरोधी टीमें थर्राती थी. वेस्टइंडीज नाम के अनुसार प्रदर्शन करते हुए लीग मुकाबले में श्रीलंका को नौ विकेट, पाकिस्तान के एक विकेट और ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 158 रन पर समेट कर पांच विकेट से जीत दर्ज की. फिर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंद कर खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 81 रन बना लिए थे, लेकिन रिचर्ड्स ने पहले एलन टर्नर और फिर चैपल बंधुओं इयान और ग्रेग को रन आउट कर मैच का पासा ही पलट दिया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया.
1979 वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया था. 1975 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वेस्टइंडीज की टीम लगातार दूसरे वर्ल्ड कप को जीतने के लिए तैयार थी, लेकिन उनके सामने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड जैसी मजबूत टीमों की चुनौती थी, लेकिन इस वर्ल्ड कप में भी वेस्टइंडीज के सामने बाकी टीमें बौनी साबित हुईं. इस विश्व कप में वेस्टइंडीज का पहला ही मैच भारत से था. वेस्टइंडीज नौ विकेट से जीता. दूसरे मैच श्रीलंका से बारिश की वजह से रद्द हो गया. तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 32 रन से हराया. सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 43 रन से रौंद कर फाइनल में जगह बनायी. 1979 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के सामने इंग्लैंड था और यह पहली बार था कि वर्ल्ड कप फाइनल में कोई यूरोपीय देश पहुंचा था. इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी की. विवियन रिचर्ड्स (138 रन) और कॉलिस किंग (86 रन) ने पारी को संभाली. वेस्टइंडीज ने निर्धारित 60 ओवरों में 9 विकेट खोकर 286 रन बनाये. इंग्लैंड की टीम 51 ओवर में 194 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी.
1996 विश्व कप : विवादों का फायदा श्रीलंका को मिला, छह में से छह मैच जीत चैंपियन बना
1996 का विश्व कप दूसरी बार भारतीय उपमहाद्वीप में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से किया. इस विश्व कप में श्रीलंका में होने वाले मैचों को लेकर विवाद भी हुआ. विश्व कप के कुछ दिन पहले संदिग्ध तमिल विद्रोहियों के हमले में 90 लोग मारे गए थे.ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका में जाकर मैच खेलने से इनकार कर दिया. आइसीसी ये दोनों मैच का विजेता श्रीलंका को घोषित कर दिया. लीग मुकाबले में जिंबाब्वे और भारत को छह विकेट, तो केन्या को 144 रन से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ, तो पांच विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची. कोलकाता के इडेन गार्डेंस में भारत और श्रीलंका के बीच हुआ सेमीफाइनल मैच भी काफी नाटकीय रहा. एक लाख 10 हजार से ज्यादा संख्या में मौजूद दर्शक भारत की तय मानी जा रही हार पचा नहीं पाये और हुड़दंग पर उतर आये. हुड़दंग के कारण आइसीसी ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला श्रीलंका से हुआ, लेकिन इतने एकतरफा फाइनल की किसी ने कल्पना नहीं की थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए मार्क टेलर के 74 रनों की मदद से 241 रन बनाये, लेकिन श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
2003 से 2007 तक लगातार 22 मैच जीत कर दो खिताब जीते थे कंगारुओं ने
1999 के विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को रौंद कर खिताब जीतनेवाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का जलवा 2003 में भी जारी रहा. रिकी पोटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपराजेय रही. यह सिलसिला 2007 विश्व तक भी जारी रहा. लगातार 22 मैच जीत कर दो विश्व खिताब जीते और खिताबी हैट्रिक भी पूरी की. 2003 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को 82, फिर भारत को नौ विकेट से, नीदरलैंड को 75 रन से, जिंबाब्वे को सात विकेट से, नामिबिया को 256 रनों से, तो इंग्लैंड को दो विकेट से मात दी. सुपर लीग में श्रीलंका को 96, न्यूजीलैंड को 96, केन्या को पांच विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी. सेमीफाइनल में श्रीलंका को 48 रन से हराया था. फाइनल में रिकी पोंटिंग के शतक के दम पर विशाल स्कोर बना भारत को 125 रन से हरा कर चैंपियन बने थे. 2007 विश्व कप में फिर रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का विजेय क्रम जारी रहा. पहले मैच में स्कॉटलैंड को 203 रन, नीदरलैंड को 229 रन, दक्षिण अफ्रीका को 83 रन से हरा कर सुपर-8 में पहुंचा. सुपर-8 में वेस्टइंडीज को 103 रन, बांग्लादेश को 10 विकेट से, इंग्लैंड को 7 विकेट से, आयरलैंड को 9 विकेट से, श्रीलंका को सात विकेट, न्यूजीलैंड को 215 रन से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा. सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से रौंद कर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल में श्रीलंका को 53 रन से हरा कर खिताब जीता था.