संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में सितंबर से आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मुकाबले खेले जाएंगे. कई स्टार क्रिकेटर दुनिया के सबसे फेमस लीग में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच चुके हैं. इधर ऑस्ट्रेलिया से अच्छी खबर है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आईपीएल 2021 खेलने के लिए अनुमति मिल गयी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टार खिलाड़ियों को नो ऑब्जेक्शन लेटर दे दिया है.
कैसे हुआ संभव ?
दरअसल सीए ने खिलाड़ियों को नो ऑब्जेक्शन लेटर तब दिया जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे शृंखला स्थगित करने की पुष्टि की. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज टी20 विश्व कप से पहले भारत में होनी थी.
Also Read: MS Dhoni : रांची जैसे छोटे शहर से निकल कर वर्ल्ड क्रिकेट पर ऐसे किया राज, देखें एवरग्रीन तसवीरें
वेस्टइंडीज के साथ एक टी20 त्रिकोणीय शृंखला भी इन तीनों टीमों के लिये विश्व कप की तैयारियों का अहम हिस्सा साबित होती. हालांकि इसके आयोजन के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्थल की तलाश लगातार कर रहा है.
आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की होती है अच्छी खासी हिस्सेदारी
आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की अच्छी खासी इंट्री होती है. जिसमें डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जॉय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स जैसी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.
19 सितंबर से आईपीएल 2021 की शुरुआत
आईपीएल के बचे हुए 36 मैच 27 दिन के अंदर 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेले जायेंगे। और यह टूर्नामेंट टी20 विश्व कप शुरू होने से दो दिन पहले ही खत्म होगा. 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन के बीच मुकाबले से होगी लीग के दूसरे चरण की शुरुआत.
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के 29 मुकाबले इस साल भारत में खेले जा चुके थे, लेकिन बायो बबल में कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद लीग को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. जिसे बाद में यूएई में कराने पर फैसला लिया गया.