Ayush Mhatre: दुबई में अंडर-19 एशिया कप चल रहा है. भारतीय टीम आज जापान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलने उतरी है. टॉस जीत कर जापान ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने तेज तर्रार पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में ही 65 रन जोड़ दिए.
आयुष म्हात्रे ने काफी तेज खेल दिखाया. आयुष ने केवल 29 गेंद में 54 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए. बल्लेबाज म्हात्रे ने पारी के चौथे ओवर में कजमा काटो-स्टैफोर्ड की 6 गेदों पर दो चौके और दो छक्के धुन दिए. महाराष्ट्र का यह 17 साल का युवा बल्लेबाज आईपीएल नीलामी में भी शामिल हुआ था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें अपनी रुचि नहीं दिखाई. देखिए इस युवा बल्लेबाजी की आतिशी पारी का वीडियो
जापान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम की कमान उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान के हाथ में है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान के शानदार 95 रनों की बदौलत 43 ओवर में 280 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुका है.
इस मैच के लिए दोनों टीमें
भारत: मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, निखिल कुमार, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा
जापान: कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान) आदित्य फड़के, निहार परमार, , काजुमा काटो-स्टैफोर्ड, चार्ल्स हिंज, ह्यूगो केली, टिमोथी मूर, किफर यामामोटो-लेक, डैनियल पैनकहर्स्ट (विकेटकीपर), आरव तिवारी, मैक्स योनेकावा लिन