Ranji Trophy: बीसीसीआई का हंटर चला तो सभी स्टार खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की घोषणा कर दी. सबसे पहले रोहित शर्मा मैदान पर उतरे. जम्मू कश्मीर के खिलाफ उन्होंने अपनी मुंबई की टीम से रणजी ट्रॉफी में शिरकत की. लेकिन उनके लिए जगह बनाने के चक्कर में मुंबई के एक युवा खिलाड़ी को अपनी जगह कुर्बान करनी पड़ी. लेकिन रोहित शर्मा जम्मू के खिलाफ पहले मैच में फ्लॉप रहे. आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने पिछले मैच में शतक बनाया था, लेकिन कैप्टन हिटमैन रोहित के लिए आयुष को ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद रोहित को सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जाने लगा. हालांकि आयुष ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि रोहित से मिलना सपने सच होने जैसा है.
17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने इंस्टाग्राम पर हिटमैन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “टेलीविज़न पर उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और अपने आदर्श के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक अवास्तविक क्षण था. आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ सीखना है. #dreamcometrue”
आयुष म्हात्रे का घरेलू क्रिकेट में परफॉर्मेंस शानदार रहा
मुंबई के आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच में म्हात्रे ने सर्विसेज के खिलाफ 116 रन बनाए. उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में भी खूब नाम कमाया है. लिस्ट ए में डेब्यू करने के बाद से अब तक 65.42 की औसत से 458 रन बनाए हैं. म्हात्रे का अब तक का अभियान शानदार रहा है जिसमें उन्होंने 6 मैचों में 40.09 की औसत से 441 रन बनाए हैं. वे भारत की अंडर 19 टीम के सदस्य भी हैं. दुबई में वे भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. लेकिन उन्हें बेंच पर वापस लौटना पड़ा क्योंकि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे वरिष्ठ भारतीय सितारे राष्ट्रीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के खराब प्रदर्शन के बाद रणजी ट्रॉफी में लौट आए.
रोहित शर्मा अब भी फ्लॉप
हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा का बुरा दौर अब भी जारी है. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में रोहित दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा ने पहली पारी में 3 रन तो दूसरी पारी में 28 रन बनाए. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित नहीं चल पाए थे. इसी कारण उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी का निर्णय लिया ताकि अपनी फॉर्म वापस पा सकें. रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. इसके लिए रोहित शर्मा कप्तान भी बनाए गए हैं.
सरदार मचाएगा धमाल! चेन्नई में इस शतक को पूरा कर अर्शदीप सिंह बनाएंगे नया रिकॉर्ड