15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy के लिए बांग्लादेश ने की टीम की घोषणा, स्टार खिलाड़ियों को किया बाहर

Champions Trophy: बांग्लादेश ने आज रविवार को अपनी चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा कर दी है. उसने पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया है. उनके साथ लिटन दास भी टीम से बाहर हो गए हैं.

Champions Trophy: बांग्लादेश ने आज रविवार को अपनी चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा कर दी है. उसने पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया है. उनके साथ लिटन दास भी टीम से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हुसैन शांटो को टीम की कमान सौंपी है. उनके साथ  नजमुल के साथ अनुभवी मुश्फिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तौहीद ह्रदय ने भी वापसी की है.

शाकिब को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है. पिछले महीने इंग्लैंड के लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच में विफल रहे थे और हाल में चेन्नई में हुई दूसरी स्वतंत्र जांच में भी उनका गेंदबाजी एक्शन पॉजिटिव नहीं पाया गया. अब 15 सदस्यीय चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होने के कारण 37 वर्षीय खिलाड़ी का वनडे करियर भी समाप्त हो सकता है.

बांग्लादेश का ग्रुप स्टेज मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है. बांग्लादेश ग्रुप ए में अन्य तीन टीमों के साथ है. वह अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगा. हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहे इस टूर्नामेंट का यह मैच दुबई में खेला जाएगा. बांग्लादेश का दूसरा मैच 24 फरवरी को न्यूजीलैंड से होगा. जबकि तीसरा ग्रुप मैच 27 फरवरी को होगा. 

टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों से संन्यास ले चुके शाकिब को पिछले सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एक मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था. हाल में लचर प्रदर्शन के बाद अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास को भी टीम में शामिल नहीं किया है जो अपनी पिछली 13 वनडे पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके. उन्होंने पिछली बार 50 रन से अधिक का स्कोर अक्टूबर 2023 में पुणे में भारत के खिलाफ बनाया था. इन दो बड़े खिलाड़ियों के अलावा ऑलराउंडर अफीफ हुसैन और तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम तथा हसन महमूद भी टीम में जगह पाने में नाकाम रहे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदय, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन, नाहिद राणा.

ईशान और अय्यर वाला हाल होगा रोहित और विराट का अगर…, बीसीसीआई मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

मैं कपिल देव को गोली मारना चाहता था, युवराज सिंह के पिता का हैरान करने वाला खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें