23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Barinder Sran ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास

Barinder Sran ने 2016 में जनवरी से जून तक भारत के लिए छह एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Barinder Sran ने 31 साल की उम्र में तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

उन्होंने जनवरी 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में पदार्पण किया और जून 2016 तक छह वनडे और दो टी20 मैच खेले, इससे पहले कि वे भारतीय टीम में अपनी जगह खो देते. वे कभी नीली जर्सी नहीं पहन पाए और आठ साल बाद उन्होंने खेल से दूर रहने का फैसला किया है.

सरां ने वनडे में सात और टी20 में छह विकेट चटकाए और घरेलू स्तर पर सभी प्रारूपों में 137 विकेट चटकाए. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में, 31 वर्षीय सरन ने चार टीमों – राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला – 24 मैचों में हिस्सा लिया और 18 विकेट चटकाए.

Also Read: PAK vs BAN 2nd test live streaming: भारत में PAK vs BAN मैच ऑनलाइन कब और कहां देखें ?

Barinder Sran ने इंस्टाग्राम पर की संन्यास की पुष्टि

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की पुष्टि की और साथ ही भारत के लिए अपने संक्षिप्त करियर में बनाए गए पलों को भी संजोया. उन्होंने कोच और प्रबंधन को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने मैदान पर और मैदान के बाहर उनके सफर के दौरान उनका साथ दिया. ‘जैसा कि मैंने आधिकारिक तौर पर अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है, मैं अपने सफर को कृतज्ञता से भरे दिल से देखता हूं.

Image 383
Barinder sran

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए हैं. तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरा लकी चार्म बन गई और प्रतिष्ठित आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरे दरवाजे खुल गए, आखिरकार 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सर्वोच्च सम्मान मिला. भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा था, लेकिन बनी यादें हमेशा संजो कर रखी जाएंगी. मैं हमेशा भगवान का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे सही कोच और प्रबंधन दिया, जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया.’

बरिंदर सरां ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच फरवरी 2021 में पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 91 रन देकर 24 रन बनाए और एक विकेट भी लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें