18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: ‘नीली जर्सी देखते ही घबरा जाता है पाकिस्तान’, बशीर चाचा ने खोल दी बाबर सेना की पोल

बशीर चाचा से जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से दबाव में थी. उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, मैंने पाकिस्तान को हमेशा भारत के सामने घबराते हुए देखा है.

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में भारत ने 8-0 की बादशाहत भी कायम रखी. भारत की धमाकेदार जीत के बाद दोनों देशों से कई प्रतिक्रियां आ रही हैं. इस बीच भारत-पाकिस्तान टीम के जबरा फैन शिकागो चाचा, उर्फ बशीर चाचा की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. उन्होंने पाकिस्तान की हार पर निराशा जाहिर किया है, लेकिन भारत की जीत पर खुश भी हैं. इस बीच उन्होंने पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी पोल भी खोलकर रख दी.

नीली शर्ट देखते ही घबरा जाती है पाकिस्तान की टीम : बशीर चाचा

बशीर चाचा से जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से दबाव में थी. उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, मैंने पाकिस्तान को हमेशा भारत के सामने घबराते हुए देखा है, लेकिन वे अन्य टीमों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं. जब भी वे नीली जर्सी देखते हैं, तो घबरा जाते हैं. क्या कारण है मुझे नहीं मालूम. भारत के खिलाफ पाकिस्तान हमेशा हारता है. उन्होंने पाकिस्तान की हार की बड़ी वजह गिनाते हुए कहा, एक तो अहमदाबाद, ऊपर से इतना बड़ा मोदी ग्राउंड और उसपर भी 99.99 प्रतिशत भारतीय. केवल मै अकेला पाकिस्तानी था. हालांकि मैं भारत-पाकिस्तान दोनों को सपोर्ट करता हूं. मजा तो खूब आया. लेकिन पाकिस्तान ने अच्छा नहीं खेला. मैं समझ रहा था कि पाकिस्तान की टीम 300 बना लेगी, लेकिन वो तो 200 भी नहीं बना पाए.

Also Read: World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए अब हर मैच फाइनल जैसा, कप्तान पैट कमिंस ने भी मानी यह बात

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

नीले समंदर में डूबे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ऐसा चला कि पाकिस्तानी आक्रमण की धार कुंद हो गई और इस चर्चित मुकाबले में भारत ने शनिवार को सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8-0 कर लिया. महीनों पहले से जिस मैच के चर्चे थे उसमे ना तो शाहीन शाह अफरीदी को स्विंग मिली और ना ही बाबर आजम का बल्ला चला. इस महा मुकाबले में बल्ला भी मेजबान टीम का चला और गेंदबाज भी. गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. विश्व कप में 1992 के बाद से भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार आठवीं जीत है.

Also Read: World Cup 2023: लगातार 14 मैच हारने के बाद अफगानिस्तान को मिली पहली जीत, वर्ल्ड कप में टूटा हार का सिलसिला

भारत ने जीत दर्ज कर नवरात्रि के उत्साह को दोगुना कर दिया

नवरात्रि की तैयारी में जुटे शहर को भारत की जीत ने एक दिन पहले ही उत्सवमय कर दिया और मैदान पर भारी तादाद में जुटे दर्शकों के उल्लास ने इसकी बानगी दी कि जीत का जश्न स्टेडियम में थमने वाला नहीं है. वहीं टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे देश के कोने कोने में क्रिकेटप्रेमियों के लिये त्योहार की शुरुआत आज ही से हो गई. इस जीत के साथ भारत अंकतालिका में भी रनरेट में न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीन मैचों में छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया. वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में पहली हार के बाद चौथे स्थान पर है.

Also Read: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बशीर चाचा ने दिया ये बड़ा बयान, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर किया कमेंट वायरल

भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा और बुमराह रहे

भारत की जीत के सूत्रधार रहे जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाज और कप्तान रोहित शर्मा. गेंदबाजों ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को दूसरे न्यूनतम स्कोर पर आउट किया. इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी. रोहित शर्मा ने भारत की ओर से सबसे अधिक 86 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया और 6 चौके व 6 छक्के जमाए. जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर में केवल 19 रन देकर दो विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें